होमखेल जगतक्रिकेट : पूर्व सेलेक्टर ने कहा- रोहित शर्मा हो सकते हैं अगले...

क्रिकेट : पूर्व सेलेक्टर ने कहा- रोहित शर्मा हो सकते हैं अगले कप्तान

HBN: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य सेलेक्टर किरण मोरे ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। किरण मोरे ने कहा कि रोहित शर्मा को सीमित ओवरों का कप्तान बनाया जा सकता है। पूर्व विकेटकीपर किरन मोरे ने इशारा किया कि टेस्ट और सीमित ओवरों में अलग-अलग कप्तान बनाया जा सकता है।

बता दें कि मौजूदा कप्तान विराट कोहली के बोझ कम करने के लिए अलग-अलग फॉर्मेट के अलग-अलग कप्तान बनाए जाने पर कई दिग्गज अपनी राय रख चुके हैं। किरण मोरे ने कहा कि टीम इंडिया के टाइट शेड्यूल को देखते हुए भारत अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अगल कप्तान के फॉर्मूले पर विचार कर सकता है। 

क्रिकेट : नई जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी भारतीय टीम ! जडेजा ने शेयर की तस्वीर

किरण मोरे ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में निखरने वाले विराट कोहली एक चालाक कप्तान हैं लेकिन किसी एक के लिए तीनों फॉर्मेट में बेहतर प्रदर्शन करना संभव नहीं है। मोरे ने आगे कहा कि विराट कोहली को इस पर विचार करना होगा कि वनडे और टी-20 में वह कितने समय तक कप्तानी कर सकते हैं

बता दें कि टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर हैं और वहां इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप का मुकाबला खेलेगी खेलेगी। इसमें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया दो जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। बता दें कि रोहित शर्मा को कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है। 

देश की हर नौकरी की खबर आप तक सबसे पहले आपकी अपनी एप्प “रोजगार अलर्ट “पर

admin
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hdibharat.rojgaralert
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें