उन्नाव: जिले में दर्दनाक हादसा हुआ। करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। औरास थाना क्षेत्र के गांगन गांव निवासी गोधन (40), पत्नी सुनीता और बेटे अमित (15) के साथ सोमवार शाम चार बजे अपने खेत (भीठ) में परवल व कुंदरू तोड़ने गया था।
शाम करीब 7:30 बजे घर लौटते समय गांव के ही रामनरेश के खेत में बिजली के पोल को पकड़कर अमित निकलने लगा और पोल के सपोर्टिंग तार में करंट होने से चिपक गया।
चीखने पर उसे बचाने दौड़ा पिता गोधन भी चपेट में आ गया। पत्नी सुनीता के शोर करने पर आसपास खेतों में मौजूद किसानों ने लाठी-डंडों की मदद से तार व पोल से दोनों को अलग कर औरास सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।
- यह भी पढ़े :
- पेशी पर आए आरोपी को जिला अदालत के बाहर गोलियों से भूना
- 38 साल बाद मिला लांसनायक चंद्रशेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर, ग्लेशियर की चपेट में आने से हुए थे शहीद