उत्तर प्रदेश: मैनपुरी जिले में सोमवार की देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ। यहां सरिया से लदा एक ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे बने घर में घुस गया। इस हादसे में रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर और उनकी पत्नी समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, कुरावली थाना इलाके के खिरिया पीपर गांव में सोमवार देर रात सरिया से लदा ट्रक मकान में घुस गया। हादसे में मकान स्वामी रिटायर्ड उपनिरीक्षक विश्राम सिंह, पत्नी विनोद कुमारी, चालक कवींद्र पुत्र मुन्नूलाल निवासी रुद्रपुर, परिचालक अंकित पुत्र प्रमोद निवासी कुंदरकोट अहिरवां, जिला औरैया की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छह अन्य घायल हैं।
मैनपुरी एसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि सरिया से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक मकान में घुस गया। हादसे में घर में सो रहे रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर और उनकी पत्नी की मृत्यु हो गई। ट्रक में सवार दो लोगों की भी जान गई है। जबकि छह लोग घायल हैं। ट्रक में आठ लोग सवार थे।
- यह भी पढ़े :
- पेशी पर आए आरोपी को जिला अदालत के बाहर गोलियों से भूना
- 38 साल बाद मिला लांसनायक चंद्रशेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर, ग्लेशियर की चपेट में आने से हुए थे शहीद
- स्वतंत्रता दिवस: अधिकारी, कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से पालन करें:- जिलाधिकारी
- स्वतंत्रता दिवस: राष्ट्रगान के लिए रुक गया ट्रैफिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया ध्वजारोहण