Homeउत्तर प्रदेशजीटी रोड पर सिकंदराराऊ के पास 11 वाहन आपस में टकराए, 25...

जीटी रोड पर सिकंदराराऊ के पास 11 वाहन आपस में टकराए, 25 लोग घायल

हाथरस: सिकंदराराऊ क्षेत्र में जीटी रोड पर सिकंदराराऊ के पास रात 11:00 बजे के करीब एक ट्रक अनियंत्रित होकर दूसरे वाहन से भिड़ गया। इसके बाद पीछे आ रहे वाहन आपस में टकराते चले गए। इस हादसे में 11 वाहन आपस में एक दूसरे से टकरा गए। जिससे करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: Hardoi: विवाद हो सुलझाने पहुंचे दरोगा की एक व्यक्ति ने वर्दी फाड़ी, मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें: बिजली विभाग के CA पर लगाया करोड़ो रुपये के हेराफेरी का आरोप

इस हादसे में ट्रक मेटाडोर तथा छोटे चार पहिया वाहन शामिल थे। इतने वाहनों के आपस में टक्कर होने से जीटी रोड पर हड़कंप मच गया। खबर मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई । 

कई वाहन तो जीटी रोड के साइड में जाकर के पलट गए तथा कई वाहनों के तो परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में करीब  25 लोग घायल हो गए। घायलों में 7 को तत्काल सीएचसी ले जाया गया। दुर्घटना के बाद जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया। 3 घंटे बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त क्षतिग्रस्त वाहनों हटवा कर जाम खुलवाया।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना