होमउत्तर प्रदेशLucknow: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट IPS अजय पाल शर्मा को हार्ट अटैक, मेदांता अस्पताल...

Lucknow: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट IPS अजय पाल शर्मा को हार्ट अटैक, मेदांता अस्पताल में हुए भर्ती

spot_img

Lucknow: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट आईपीएस अजय पाल शर्मा को दिल का दौरा पड़ गया है. उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार अब उनकी तबीयत ठीक है। उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

आपको बता दें अजय पाल शर्मा 2011 के आईपीएस अफसर हैं और इन दिनों डायल 112 के एसपी हैं। अजय पाल शर्मा एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर जाने जाते है.

योगी सरकार के पहले कार्यकाल में अजय पाल शर्मा को नोएडा में पोस्टिंग दी गई थी। वह एनकाउंटर और कई बड़े अपराधियों को गिरफ्तार करने के बाद काफी चर्चा में आ गए थे। नोएडा एसएसपी रहने के बाद वह रामपुर के एसपी भी रहे पर एक रिपोर्ट में नाम आने के बाद उन्हें हटा दिया गया था।

डेंटिस्ट से बने IPS अजय पाल शर्मा

एक वीडियो में IPS अजय पाल शर्मा ने बताया था कि वो करिअर के शुरू में डेंटिस्ट थे और उनके छोटे भाई MBBS डॉक्टर. लेकिन माता पिता के गाइडेंस में उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू कर दी और आखिर में दोनों भाई सेलेक्ट हो गए. उनके छोटे भाई भी आईएएस अधिकारी हैं. खास बात यह है कि दोनों ही भाई को यूपी में ही तैनाती मिली है.

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें