Home विज्ञान/तकनीक Nokia ने लॉन्च किया दो स्क्रीन वाला फ़ोन, 18 दिनों तक चलेगी...

Nokia ने लॉन्च किया दो स्क्रीन वाला फ़ोन, 18 दिनों तक चलेगी बैटरी, जाने कीमत

नोकिया ने अपना नया फोन Nokia 2780 Flip लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे पहले ही ग्लोबल मार्केट में रिलीज किया था. हालांकि, इस फोन को अब अमेरिकी मार्केट में लॉन्च किया गया है.

ये हैंडसेट Nokia 2760 Flip का अपडेटेड वर्जन है जो कई अपग्रेड्स के साथ आया है. इस फोन में FM Radio और दो नए कलर जोड़े गए हैं. डिवाइस दो स्क्रीन के साथ आता है. इसमें एक स्क्रीन अंदर और एक बाहर की ओर दी गई है. आइए जानते हैं Nokia 2780 Flip की कीमत और दूसरे फीचर्स.  

स्पेसिफिकेशन्स 

फीचर्स की बात करें तो नोकिया का यह फोन TFT स्क्रीन के साथ आता है. फोन की बाहरी स्क्रीन की बात करें तो वो 1.77-inch का डॉयग्नॉल टॉल डिस्प्ले है. हैंडसेट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो फिक्स्ड फोकस और LED फ्लैश के साथ आता है. डिवाइस Qualcomm Snapdragon 215 प्रोसेसर पर काम करता है. 

नोकिया का यह फोन 5G सपोर्ट के साथ नहीं आता है. हालांकि इसमें आपको 4G का सपोर्ट जरूर मिलता है. हैंडसेट को पावर देने के लिए 1450mAh की बैटरी दी गई है जो 18 दिनों की स्टैंड बाय के साथ आती है. 

डिवाइस में आपको ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और दूसरे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं. चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है. फोन KaiOS 3.1  पर काम करता है. कंपनी इस फोन को भारत में भी लॉन्च कर सकती है. हालांकि, इसके बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Nokia 2780 Flip की कीमत? 

नोकिया का यह हैंडसेट एक कॉन्फिग्रेशन और दो कलर ऑप्शन में आता है. अमेरिकी बाजार में इसकी कीमत 89.99 डॉलर यानी लगभग 7,400 रुपये है. आप इसे रेड और ब्लू, दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. अमेरिका में इसकी सेल 15 नवंबर से शुरू हो रही है.

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

हरदोई के निपुण को मिला आर्ट कॉम्पटीशन का सबसे बड़ा अवार्ड “राजा रवि वर्मा सम्मान 2023”

हरदोई: शहर के बावन चुंगी निवासी निपुण सोमवंशी ने" यथा नाम तथा कर्म"उक्ति को चरितार्थ कर दिखाया. पोट्रेट आर्ट कॉम्पटीशन वर्ग में...

हाई ब्लड प्रेशर ((हाइपरटेंशन) के मरीज खाए यह फल, बिना दवा हाई BP होगा रफूचक्कर

हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) की समस्या आजकल काफी आम हो चुकी है. हाइपरटेंशन में हार्ट से शरीर के अन्य भागों तक ब्लड...

किरायेदारों के लिए बुरी खबर: किरायेदारों को अब दोगुना देना होगा बिजली का बिल

हरदोई/HDI Bharat: किरायानामा पर बिजली का कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को अब घरेलू बिल की जगह व्यवसायिक दर से बिल का भुगतान...

फिर नोटबंदी: 2000 के नोट वापस लेगा RBI, 23 मई से शुरू होगी नोट बदलने की प्रक्रिया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश की सबसे बड़ी करेंसी 2000 के नोट पर बड़ा फैसला लिया है. भारतीय रिजर्व बैंक के...