HomeहरदोईHardoi: विवाद को सुलझाने पहुंचे दरोगा की एक व्यक्ति ने फाड़ी वर्दी,...

Hardoi: विवाद को सुलझाने पहुंचे दरोगा की एक व्यक्ति ने फाड़ी वर्दी, मुकदमा दर्ज

माधौगंज/हरदोई: माधौगंज थाना क्षेत्र में तपनौर चौराहे पर शुक्रवार को एक दुकान पर हो रहे विवाद हो सुलझाने पहुंचे दरोगा से एक व्यक्ति ने अभद्रता की। इसका विरोध करने पर उस व्यक्ति ने कालर पकड़कर धमकी देते हुए वर्दी फाड़ दी। पुलिसकर्मियों ने आरोपी व्यक्ति को पकड़ लिया है।

इंस्पेक्टर ज्ञान सिंह शुक्रवार को हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार शर्मा के साथ इस्लामपुर जगई गांव में विवेचना के लिए जा रहे थे। इसी बीच तपनौर चौराहे पर एक कीटनाशक की दुकान के पास किसी काम से वे रुक गए। दरोगा ज्ञान सिंह के मुताबिक दुकान पर इंदरपुरवा निवासी रामखिलावन का एक युवक से विवाद हो रहा था। दोनों एक-दूसरे से गाली-गलौज कर रहे थे। इंस्पेक्टर व हेड कांस्टेबल ने मौके पर पहुंचकर डाट कर शांत करने की बात कही।

इससे बात से गुस्साए रामखिलावन ने दरोगा का कालर पकड़ लिया। विरोध करने पर रामखिलावन ने वर्दी फाड़ दी। वर्दी फाड़ने के बाद वह भागने की कोशिश करने लगा लेकिन इंस्पेक्टर व हेड कांस्टेबल ने उसे दबोच लिया।

एसओ सुव्रत नारायण तिवारी ने बताया कि दरोगा की तहरीर पर रामखिलावन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और रामखिलावन से पूछताछ की जा रही है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

एंटरटेनमेंट न्यूज़