होमआगराआगरा: 28 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद, कंटनेर चालक गिरफ्तार

आगरा: 28 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद, कंटनेर चालक गिरफ्तार

spot_img

आगरा: पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने यमुना एक्सप्रेसवे पर शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। यमुना एक्सप्रेसवे के खंदौली टोल प्लाजा पर बुधवार की दोपहर आबकारी और पुलिस की टीम ने एक कंटेनर से 28 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने कंटनेर चालक को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: जिस्मफरोशी के लिए बंधक बनाई गई किशोरी बरामद, 4 महिलाओं समेत 9 लोगों पर मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें: Hardoi: अंतर जनपदीय गोकश गिरोह के 14 बदमाश गिरफ्तार

थानाध्यक्ष खंदौली आनंदवीर सिंह ने बताया कि बुधवार की दोपहर एक बजे वह आबकारी विभाग की टीम के साथ खंदौली टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान नोएडा की तरफ से कंटेनर आता दिखाई दिया। जिसे रोकने का इशारा करने पर कंटेनर चालक ने गाड़ी लेकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने कंटेनर पकड़ लिया। 

पुलिस को कंटेनर से 344 पेटी हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद हुई। आबकारी विभाग के अनुसार बरामद शराब की कीमत करीब 28 लाख रुपये है। पुलिस ने मौके से कंटेनर चालक डंगू हरियाणा निवासी फारूख को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी आनंदवीर सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें