होमउत्तर प्रदेशरिश्वतखोरी पड़ी भारी, बिजली विभाग के एक्सईएन, एसडीओ और जेई समेत 7 निलंबित

रिश्वतखोरी पड़ी भारी, बिजली विभाग के एक्सईएन, एसडीओ और जेई समेत 7 निलंबित

spot_img

आगरा: आगरा जिले के इरादत नगर के एक किसान से रिश्वत लेने के आरोपी बिजली विभाग के 4 इंजीनियरों और तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) अमित किशोर ने यह बड़ी कार्रवाई की।

वहीं, पुलिस विभाग ने भी फरार चल रहे विजिलेंस के दो दरोगा रजनेश सिंह और बिजेन्द्र सिंह और मुख्य आरक्षी सोनू प्रताप को निलंबित कर दिया है। विजिलेंस की टीम ने जूनियर इंजीनियरों को मेरठ की विजिलेंस कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें सीधे जेल भेज दिया गया।

दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी अमित किशोर ने बताया कि इरादत नगर के गांव मितिहा के रहने वाले एक किसान मनोज त्यागी ने शिकायत की थी। मनोज त्यागी ने निगम के दो जूनियर इंजीनियर सौरभ कुमार और ह्रदय कुमार के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी, उन्हें गुरुवार को दो जूनियर इंजीनियर को निलंबित किया गया।

एमडी अमित किशोर ने बताया कि उनके साथ ही रिश्वत के मामले में फतेहाबाद क्षेत्र के अधिशासी अभियंता प्रभाकर सिंह और एसडीओ प्रवीन सिंह को भी निलंबित किया गया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ वह सख्त कार्रवाई करेंगे। उन्होंने उपभोक्ताओं से भी अपील की है कि उनसे कोई भी अधिकारी रिश्वत मांगे तो वह सीधे उनसे शिकायत करें।

रिश्वतखोरी पर एक्शन की ऊर्जा मंत्री ने की तारीफ

आगरा में भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई कार्रवाई के लिए दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम एमडी अमित किशोर की ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने तारीफ की। उन्होंने अन्य डिस्कॉम के एमडी से भी शिकायतों पर कार्रवाई के निर्देश दिए और कहा कि बिजली चोरी की निगरानी में लगी टीम पर भी निगाह रखी जाएगी। एफआईआर का भय दिखाकर उपभोक्ताओं से रिश्वत के प्रकरण की गंभीरता से जांच की जाए।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें