बेनीगंज/हरदोई: हरदोई जिले बेनीगंज कस्बे के मोहल्ला नयापुरवा रहने वाले एक युवक की पिटाई से घायल होने के बाद मौत होने के मामले में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। इस मामले में दो सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
बेनीगंज कस्बे के मोहल्ला नयापुरवा रहने वाला 40 वर्षीय प्रेमलाल मजदूरी करता था। प्रेमलाल के साले पिंटू के अनुसार मोहल्ले के ही तीन लोग अवैध कच्ची शराब बनाते हैं। इसकी शिकायत उसके बहनोई प्रेमलाल ने कुछ लोगों से की थी। इसी से नाराज होकर आरोपियों ने 4 अक्तूबर को प्रेमलाल को बहुत मारा था।
- यह भी पढ़ें:
- अधिकतम 12वीं पास को ही अब मिलेगी नौकरी
- देह व्यापार और गोकशी में शामिल तीन शातिरों की 4 करोड़ की संपत्ति कुर्क
- Current Affairs in Hindi Daily | 11 अक्टूबर 2023 (हिंदी करंट अफेयर्स)
- iPhone 13 की अमेजन सेल में धड़ाम हुई कीमत
इलाज के दौरान प्रेमलाल की लखनऊ में मंगलवार रात मौत हो गई थी। पुलिस ने घटना को लेकर दो सगे भाई रंजीत और संजीत के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। दोनों को कोथावां में शराब के ठेके के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
वहीं कोतवाल उमाकांत दीपक ने बताया कि मारपीट का मामला पहले ही दर्ज था। गैर इरादतन हत्या की धाराएं बढ़ा दी गई हैं। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.