Homeहरदोईगैर इरादतन हत्या में 2 सगे भाई गिरफ्तार, भेजे गए जेल

गैर इरादतन हत्या में 2 सगे भाई गिरफ्तार, भेजे गए जेल

बेनीगंज/हरदोई: हरदोई जिले बेनीगंज कस्बे के मोहल्ला नयापुरवा रहने वाले एक युवक की पिटाई से घायल होने के बाद मौत होने के मामले में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। इस मामले में दो सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

बेनीगंज कस्बे के मोहल्ला नयापुरवा रहने वाला 40 वर्षीय प्रेमलाल मजदूरी करता था। प्रेमलाल के साले पिंटू के अनुसार मोहल्ले के ही तीन लोग अवैध कच्ची शराब बनाते हैं। इसकी शिकायत उसके बहनोई प्रेमलाल ने कुछ लोगों से की थी। इसी से नाराज होकर आरोपियों ने 4 अक्तूबर को प्रेमलाल को बहुत मारा था।

इलाज के दौरान प्रेमलाल की लखनऊ में मंगलवार रात मौत हो गई थी। पुलिस ने घटना को लेकर दो सगे भाई रंजीत और संजीत के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। दोनों को कोथावां में शराब के ठेके के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

वहीं कोतवाल उमाकांत दीपक ने बताया कि मारपीट का मामला पहले ही दर्ज था। गैर इरादतन हत्या की धाराएं बढ़ा दी गई हैं। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना