हरदोई: अधीक्षक जिला कारागार ने बताया है कि जनसामान्य को असुविधा से बचाने के लिए 06 नवम्बर 2022 (रविवार) को मुलाकात पूर्व की भांति कराये जाने का कारागार प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है.
अधीक्षक जिला कारागार ने बताया है कि अगले सप्ताह से सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन मुलाकात करायी जायेगी एवं रविवार 13 नवम्बर 2022 एवं उसके बाद सभी रविवार को अवकाश का दिन होने के कारण मिलने नहीं दिया जायेगा।
उन्होंने यह बताया है कि पूर्व में सिद्धदोष (सजायाफ्ता) बंदियों को महिने में एक मुलाकात करने एवं एक पत्र लिखने की अनुमति थी जिसे परिवर्तित करके वर्तमान में सिद्धदोष बंदियों के लिए 15 दिन में (पाक्षिक रूप से) एक मिलने एवं एक पत्र लिखने की व्यवस्था की गयी है।
पत्र लिखने के बदले मुलाकात भी कर सकता है
अधीक्षक जिला कारागार ने बताया है कि यह भी व्यवस्था है कि कोई भी सिद्धदोष बंदी मुलाकात के बदले पत्र लिखने का अथवा पत्र लिखने के बदले अपने परिजनों से मिलने का विकल्प का चयन कर सकता है।
- यह भी पढ़ें:
- Lucknow: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट IPS अजय पाल शर्मा को हार्ट अटैक, मेदांता अस्पताल में हुए भर्ती
- Hardoi: विवाद को सुलझाने पहुंचे दरोगा की एक व्यक्ति ने वर्दी फाड़ी, मुकदमा दर्ज
- बिजली विभाग के CA पर लगाया करोड़ो रुपये के हेराफेरी का आरोप
- जीटी रोड पर सिकंदराराऊ के पास 11 वाहन आपस में टकराए, 25 लोग घायल