Homeहरदोईखुशखबरी: सिद्धदोष बंदी अब 15 दिनों में मुलाकात कर सकेंगे, 30 दिन...

खुशखबरी: सिद्धदोष बंदी अब 15 दिनों में मुलाकात कर सकेंगे, 30 दिन की पाबंदी हटी

हरदोई: अधीक्षक जिला कारागार ने बताया है कि जनसामान्य को असुविधा से बचाने के लिए 06 नवम्बर 2022 (रविवार) को मुलाकात पूर्व की भांति कराये जाने का कारागार प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है.

अधीक्षक जिला कारागार ने बताया है कि अगले सप्ताह से सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन मुलाकात करायी जायेगी एवं रविवार 13 नवम्बर 2022 एवं उसके बाद सभी रविवार को अवकाश का दिन होने के कारण मिलने नहीं दिया जायेगा।

उन्होंने यह बताया है कि पूर्व में सिद्धदोष (सजायाफ्ता) बंदियों को महिने में एक मुलाकात करने एवं एक पत्र लिखने की अनुमति थी जिसे परिवर्तित करके वर्तमान में सिद्धदोष बंदियों के लिए 15 दिन में (पाक्षिक रूप से) एक मिलने एवं एक पत्र लिखने की व्यवस्था की गयी है।

पत्र लिखने के बदले मुलाकात भी कर सकता है

अधीक्षक जिला कारागार ने बताया है कि यह भी व्यवस्था है कि कोई भी सिद्धदोष बंदी मुलाकात के बदले पत्र लिखने का अथवा पत्र लिखने के बदले अपने परिजनों से मिलने का विकल्प का चयन कर सकता है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना