Homeहरदोईखाद्यान्न का वितरण 07 से 15 नवम्बर के के बीच पहले आओ...

खाद्यान्न का वितरण 07 से 15 नवम्बर के के बीच पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा

हरदोई: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अन्तर्गत कार्डधारकों को खाद्यान्न का वितरण 07 नवम्बर से 15 नवम्बर 2022 के मध्य किया जायेगा। जिसमे अन्त्योदय कार्डधारकों 14 कि0ग्रा0 गेहूं व 21 चावल (35 कि०ग्रा० कार्ड) प्रति कार्ड तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को उनके कार्ड से सम्बद्ध प्रत्येक यूिनट 02 कि०ग्रा० गेहूं व 03 कि०ग्रा० चावल (कुल 05 कि०ग्रा० प्रति यूनिट) को निर्धारित दरों पर वितरणयह जानकारी जिला पूर्ती अधिकारी कमल नयन ने दी है.

उचित दर विक्रेता स्तर पर अवशेष जून माह के नेफेड वस्तुओं यथा-आयोडाइस्ड नमक, साबुत चना, रिफाण्ड सोयाबीन ऑयल का निःशुल्क वितरण अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर वितरण कराये जाने सम्बन्धी दिशा निर्देश जारी किये गये है।



इस योजनान्तर्गत वितरण की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2022 होगी, जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न न प्राप्त कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाईल ओ.टी.पी. वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जा सकेगा।

उचित दर विक्रेताओं द्वारा वितरण के दौरान खाद्यान्न का वितरण प्रातः काल 06.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक सुनिश्चित किया जायेगा। वितरण के समय दुकान पर जिलाधिकारी द्वारा नामित नोडल अधिकारी अनिवार्यतः उपस्थित रह कर कराया जाना सुनिश्चित किया जायेगा

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें