Home हरदोई हरदोईः ट्रैक्टर की टक्कर से साइकिल सवार 13 वर्षीय सोनम की मौत

हरदोईः ट्रैक्टर की टक्कर से साइकिल सवार 13 वर्षीय सोनम की मौत

सवायजपुर/हरदोई: सवायजपुर-गोरिया मार्ग पर साइकिल से जा रही छात्रा (सोनम) को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने पर पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी भेजा। जहां डॉक्टर ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया।

पाली थाना क्षेत्र के चकौती कला के मजरा कहारन पुरवा निवासी 13 वर्षीय सोनम कक्षा आठ की छात्रा हरपालपुर के गोरिया गांव स्थित उच्च प्राथमिक स्कूल में पढ़ती थी।

शनिवार को सोनम शहाबुद्दीनपुर उच्च प्राथमिक स्कूल में खेल प्रतियोगिता में शामिल होने गई थी। जहां से देर शाम वह साइकिल से घर वापस समय हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र में सवायजपुर गोरिया मार्ग पर घोड़ीघर गांव के पास पीछे से आई ट्रैक्टर ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी। सोनम इस टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गई।

ग्रामीणों की सूचना पर स्कूल के शिक्षक व पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सोनम को गंभीर हालत में एंबुलेंस से सीएचसी भेजा। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने परिजनों को ढांढस बंधाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हरपालपुर प्रभारी निरीक्षक सुनील सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लिया गया है लेकिन घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया है। प्रभारी निरीक्षक तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।


- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

हरदोई के निपुण को मिला आर्ट कॉम्पटीशन का सबसे बड़ा अवार्ड “राजा रवि वर्मा सम्मान 2023”

हरदोई: शहर के बावन चुंगी निवासी निपुण सोमवंशी ने" यथा नाम तथा कर्म"उक्ति को चरितार्थ कर दिखाया. पोट्रेट आर्ट कॉम्पटीशन वर्ग में...

हाई ब्लड प्रेशर ((हाइपरटेंशन) के मरीज खाए यह फल, बिना दवा हाई BP होगा रफूचक्कर

हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) की समस्या आजकल काफी आम हो चुकी है. हाइपरटेंशन में हार्ट से शरीर के अन्य भागों तक ब्लड...

किरायेदारों के लिए बुरी खबर: किरायेदारों को अब दोगुना देना होगा बिजली का बिल

हरदोई/HDI Bharat: किरायानामा पर बिजली का कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को अब घरेलू बिल की जगह व्यवसायिक दर से बिल का भुगतान...

फिर नोटबंदी: 2000 के नोट वापस लेगा RBI, 23 मई से शुरू होगी नोट बदलने की प्रक्रिया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश की सबसे बड़ी करेंसी 2000 के नोट पर बड़ा फैसला लिया है. भारतीय रिजर्व बैंक के...