होमहरदोईपुलिस की कार्यशैली से नाराज वकीलों ने की हड़ताल, पुलिस मुर्दाबाद के...

पुलिस की कार्यशैली से नाराज वकीलों ने की हड़ताल, पुलिस मुर्दाबाद के लगाये नारे

spot_img

हरदोई। पुलिस की कार्यशैली से नाराज वकीलों ने शनिवार को हड़ताल कर दी। वकील न्यायिक कार्य से दूर रहे। दोपहर में वकीलों ने एसपी ऑफिस के बाहर शहर कोतवाल संजय कुमार पांडे का पुतला फूंक कर नारेबाजी की। इसके साथ ही शहर कोतवाल के बर्खास्तगी की भी मांग की।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को एसपी ऑफिस के बाहर स्थित अवैध पार्किंग में बाइक खड़ी करने को लेकर टैक्सी स्टैंड संचालक हसीन और वकील शशिकांत सिंह के बीच कहासुनी हो गई थी। इसके बाद वकीलों ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर हसीन समेत चार अज्ञात पर मारपीट एवं गालीगलौज का मामला दर्ज कराया था।

वकीलों ने आरोप लगाया है कि शहर कोतवाल ने सांठगांठ के चलते उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत नहीं किया और अधिवक्ताओं के साथ अभद्रता की। इस बात से नाराज अधिवक्ता हड़ताल पर चले गए।

अधिवक्ताओं के जाने के बाद नगर मजिस्ट्रेट सदानंद गुप्ता एवं शहर कोतवाल संजय पांडे ने मौके का जायजा लिया। वहीं अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम प्रताप एडवोकेट ने बताया कि सोमवार को सुबह 10:30 बजे आम सभा की बैठक में आगे आंदोलन पर रणनीति तय की जाएगी।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें