हरदोई। हरदोई-बावन मार्ग पर शनिवार सुबह अज्ञात वाहन ने बाइक सवार किसान को कुचल दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हरपालपुर के बरसाना गांव निवासी 53 वर्षीय जसविंदर खेती करते थे। शनिवार सुबह उन्होंने ट्रैक्टर-ट्राली में धान भरकर हरदोई मंडी भेजा था। जसविंदर पीछे से बाइक से मंडी जा रहा थे। रास्ते में लोनार कोतवाली क्षेत्र में नहर पुलिया के पास पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मारते हुए कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
- यह भी पढ़ें:
- खुशखबरी: सिद्धदोष बंदी अब 15 दिनों में मुलाकात कर सकेंगे, 30 दिन की पाबंदी हटी
- हरदोईः ट्रैक्टर की टक्कर से साइकिल सवार 13 वर्षीय सोनम की मौत
राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसान के परिजनों को घटना की जानकारी देकर उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक जसविंदर के परिवार में चार बच्चे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल विनोद यादव ने बताया तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार राजमिस्त्री की मौत
वहीं दूसरी घटना शहर कोतवाली के हरदोई-बिलग्राम मार्ग की है. हरदोई-बिलग्राम मार्ग पर शनिवार देर रात बाइक सवार राजमिस्त्री को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल राजमिस्त्री को राहगीरों की सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। जहां उसने देर रात दम तोड़ दिया।
गांव शंकर बख्श पुरवा निवासी हरिश्चंद्र (45) राजगिरी करता था। शुक्रवार को वह होशियापुर गांव स्थित ननिहाल गया था। देर रात बाइक से वह घर लौट रहा था। हरदोई- बिलग्राम मार्ग पर छोहा पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।
हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। जहां देर रात उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा तीन बच्चे हैं। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया। कोतवाल संजय पांडेय ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
- यह भी पढ़ें:
- Lucknow: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट IPS अजय पाल शर्मा को हार्ट अटैक, मेदांता अस्पताल में हुए भर्ती
- Hardoi: विवाद को सुलझाने पहुंचे दरोगा की एक व्यक्ति ने वर्दी फाड़ी, मुकदमा दर्ज