Home उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग पर मिलेगी 2 करोड़ की सब्सिडी,...

उत्तर प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग पर मिलेगी 2 करोड़ की सब्सिडी, जाने शूटिंग करने पर क्या मिलेगी सुविधाएँ ?

उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने और उसे सरल करने के लिए, शूटिंग के साथ फिल्म में उत्तर प्रदेश के कलाकारों को मौका देने पर प्रदेश सरकार सब्सिडी देगी। योगी सरकार की कैबिनेट ने बुधवार को उत्तर प्रदेश फिल्म नीति-2023 को मंजूरी दी है।

फिल्म निर्माण के लिए कुल शूटिंग दिवस के दो तिहाई दिन उत्तर प्रदेश में शूटिंग करने पर दो करोड़ रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी। वहीं, उत्तर प्रदेश में फिल्म प्रशिक्षण संस्थान खोलने पर भी 50 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी।

यूपी सरकार ने फिल्म निर्माण के लिए माहौल तैयार करने और आवश्यक संसाधनों का शूटिंग के लिए समग्र विकास करने के लिए फिल्म नीति लागू की है।

आपको बता दें नोएडा में 1000 एकड़ में फिल्म सिटी बनाई जा रही है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी फिल्म निर्माण की सुविधाओं को विकसित करने की योजना है। फिल्म सिटी में बनने वाली फिल्मों को भी इस नीति के अनुसार रियायत दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश फिल्म नीति-2023 में सब्सिडी के साथ और मिलने वाली सुविधाएँ

  1. उत्तर प्रदेश में शूटिंग के लिए सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने, भुगतान करने पर शासकीय गेस्ट हाउस, पर्यटन अतिथि गृह की व्यवस्था की जाएगी। विभागों के स्तर से आने वाली सभी कठिनाइयों का समाधान भी किया जाएगा। 
  2. आउटडोर शूटिंग करने पर पर्यटन निगम के गेस्ट हाउस व होटल में कमरे के किराए पर 25 फीसदी छूट दी जाएगी।
  3. प्रदेश में अवधि, ब्रज, बुंदेली, भोजपुरी, क्षेत्रीय फिल्मों के लिए निर्माण पर 50 फीसदी, हिंदी, अंग्रेजी और अन्य भाषाओं की फिल्म बनाने पर 25 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी। इसमें कुल शूटिंग दिवस के कम से कम 50 फीसदी उत्तर प्रदेश में शूटिंग पर एक करोड़ रुपये तक सब्सिडी दी जाएगी।
  4. वेब सीरीज की शूटिंग पर प्रति एपिसोड 10 लाख या एक करोड़ रुपये तक सब्सिडी दी जाएगी। वेब फिल्म में पांच मुख्य कलाकार यूपी के लेने पर 25 लाख रुपये सब्सिडी दी जाएगी। 
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पत्नी और 4 माह की मासूम बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर ली जान, उसके बाद खुद फांसी पर लटका

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के मजरा रूदी खेड़ा में पारिवारिक कलह में युवक ने पत्नी और...

निवर्तमान पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

पिहानी/हरदोई: अदालत के आदेश के पुलिस ने तीन महीने बाद निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की...

 लखनऊ, हरदोई समेत आज प्रदेश भर में ओलावृष्टि-बारिश की प्रबल संभावना, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से और राजस्थान के निकट चक्रवातीय दबाव क्षेत्र होने के चलते उत्तर प्रदेश में सोमवार को...

बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने जताई कड़ी नाराजगी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई।