कानपुर रेल हादसा: कानपुर में गोविंदपुरी स्टेशन के आगे होल्डिंग लाइन के पास साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। भारतीय रेलवे के अनुसार, ट्रेन संख्या 19168, साबरमती एक्सप्रेस जो वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी, कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच एक ब्लॉक सेक्शन में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि, इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
मौके पर रेलवे, पुलिस, और फायर विभाग के उच्च अधिकारी पहुंच चुके हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है और यात्रियों को बसों तथा थ्री फेज मेमू से सेंट्रल स्टेशन भेजा जा रहा है। चालक के अनुसार, ट्रेन ने प्रथम दृष्टया बोल्डर से टकराया, जिससे इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। साबरमती एक्सप्रेस की रफ्तार लगभग 90 किलोमीटर प्रति घंटे थी और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका गया।
हादसे वाली जगह पर एक पुरानी रेलवे पटरी मिली है। घटनास्थल पर अधिकारियों की एक टीम जांच कर रही है और कानपुर लोको शेड से एआरटी (ऑटोमेटेड रेल ट्रैक) और झांसी तथा प्रयागराज मंडल से अतिरिक्त एआरटी भेजी गई हैं। ट्रैक की मरम्मत के लिए आधा दर्जन से अधिक जेसीबी मशीनें भी जुटी हुई हैं। उम्मीद है कि ट्रैक को कल शाम तक ठीक कर लिया जाएगा।
कई ट्रेनें निरस्त और डायवर्ट
कई ट्रेनें इस हादसे के कारण प्रभावित हुई हैं:
- निरस्त ट्रेन: 11110 (लखनऊ जंक्शन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन), यात्रा प्रारंभ तिथि 17.08.24।
- डायवर्ट ट्रेनें: 15024 (यशवंतपुर-गोरखपुर जंक्शन), 15066 (पनवेल-गोरखपुर जंक्शन), 11123 (ग्वालियर-बरौनी जंक्शन), 09465 (अहमदाबाद-दरभंगा जंक्शन), 12591 (गोरखपुर जंक्शन-यशवंतपुर), 11124 (बरौनी जंक्शन-ग्वालियर), 05303 (गोरखपुर जंक्शन-महबूबनगर रेलवे स्टेशन)।
रेल मंत्री और एडीएम ने बताया
एडीएम राकेश वर्मा ने बताया कि साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, लेकिन किसी को चोट नहीं आई है। सभी यात्रियों को बसों के माध्यम से वापस स्टेशन भेजा जा रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि साबरमती एक्सप्रेस के इंजन ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकरा गया, जिसके कारण इंजन पटरी से उतर गया।
भारतीय रेलवे ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:
- प्रयागराज: 0532-2408128, 0532-2407353
- कानपुर: 0512-2323018, 0512-2323015
- मिर्जापुर: 054422200097
- इटावा: 7525001249
- टुंडला: 7392959702
- अहमदाबाद: 07922113977
- बनारस सिटी: 8303994411
- गोरखपुर: 0551-2208088
- लखनऊ: 9794838237
सुरक्षा एजेंसियों ने शुरू की जांच
पुलिस कमिश्नर ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है। आतंकी साजिश की संभावना को देखते हुए लखनऊ से एक जांच टीम और एटीएस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचने वाले हैं। हाल के रेल हादसों के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां सभी संभावित कोणों से घटना की जांच कर रही हैं।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: पड़ोसी ने किशोर के साथ किया कुकर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- Hardoi News: हरदोई में चोर बेख़ौफ़, देर रात 3 घरों से लगभग 10 लाख की चोरी
- Hardoi News : भाजपा नेता के घर पर नकाबपोश बदमाशों का हमला, जेवरात समेत लाखों का माल लूटा
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत