Homeउत्तर प्रदेशसमय से भुगतान सुनिश्चित करने हेतु दर्पण कार्यक्रम की बैठक 30 जून...

समय से भुगतान सुनिश्चित करने हेतु दर्पण कार्यक्रम की बैठक 30 जून को:आकांक्षा राना

हरदोई: मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने अवगत कराया है कि शासन की मंशानुरूप कार्यालयों की कार्य प्रणाली को पारदर्शी, समयबद्व, उत्तरदायी, शुचिता पूर्ण एवं नियमानुसार देयों का समय से भुगतान सुनिश्चित करने हेतु दर्पण कार्यक्रम की बैठक 30 जून 2022 को अपरान्ह 01 से 02 बजे तक जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आहूत की जायेगी।

उन्होने कहा है कि जनपद का ऐसा कोई भी सेवारत, सेवानिवृत्त कर्मचारी, अध्यापक, पेंशनर, पेंशनर के उत्तराधिकारी जिसे वित्तीय एवं सेवा संबंधी कोई समस्या के निस्तारण हेतु अपना आवेदन दर्पण कार्यक्रम की बैठक में दे सकते है।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि दर्पण कार्यक्रम की बैक में समस्त कार्यालयों के अनिस्तारित प्रकरणों को प्रभावी अपडेट कराने हेतु कार्यालयाध्यक्ष एवं पटल सहायक उपस्थित रहेगें तथा कार्यक्रम के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए कलेक्टेªट स्थिति दर्पण कार्यक्रम प्रभारी सुदेश कुमार दीक्षित से सम्पर्क करें।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना