होमउत्तर प्रदेशशाहाबाद में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार: दोनों के पास से तमंचा और...

शाहाबाद में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार: दोनों के पास से तमंचा और कारतूस बरामद

spot_img

शाहाबाद: एसपी के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आपरेशन पाताल अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत रविवार को पाली थाना पुलिस ने निजामपुर पुलिया पर दो बदमाशों को को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में दोनों के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज करके न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

पाली थाना पुलिस क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देश पर आपरेशन पाताल के तहत बदमाशों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक संदीप यादव ने हमराही पुलिसकर्मी कांस्टेबल राजेश कुमार, विजेंद्र कुमार, गौरव कुमार, अबनेश कुमार के साथ निजामपुर पुलिया के पास दो युवकों को संदेह के आधार पर रोका।

तलाशी में दोनों युवकों के पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम देशराम पुत्र रामशंकर, श्याममूर्ति पुत्र सुरेशचंद्र निवासी ग्राम इस्सेपुर थाना हरपालपुर बताया।

प्रभारी निरीक्षक बोले-आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर सुनील दत्त कौल ने बताया कि युवकों के विरुद्ध पाली थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ऑपरेशन पाताल के तहत भविष्य में भी अपराधिक और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें