Homeउत्तर प्रदेशHardoi News: हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से एलएलबी छात्र जिन्दा जला

Hardoi News: हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से एलएलबी छात्र जिन्दा जला

Hardoi News: अतरौली थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में जर्जर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से एलएलबी अंतिम वर्ष के छात्र अनुपम मिश्रा की मौत हो गई। तार टूटने से उनकी बाइक में आग लग गई, जिससे अनुपम भी जलकर खाक हो गए। परिजनों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

परसा गांव के रहने वाले 25 वर्षीय अनुपम मिश्रा रघुनंदन सिंह पीजी कॉलेज, सरवा में एलएलबी अंतिम वर्ष के छात्र थे। शनिवार सुबह परीक्षा देने के लिए वह अपनी बाइक से कॉलेज गए थे। दोपहर करीब 11:30 बजे जब वह घर लौट रहे थे, तभी जगसरा-परसा मार्ग पर परशुराम बाबा के स्थान के पास जर्जर हाईटेंशन लाइन का तार उनकी बाइक पर गिर गया।

तार गिरते ही बाइक में आग लग गई और अनुपम भी आग की चपेट में आ गए। आसपास के ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक अनुपम और उनकी बाइक पूरी तरह जल चुके थे। घटनास्थल उनके गांव से महज 500 मीटर की दूरी पर था।

घटना के बाद अनुपम के परिजन और ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। मृतक के भाई उत्तम मिश्रा ने अधिशासी अभियंता अजय कनौजिया, उपखंड अधिकारी शाबान खान और अवर अभियंता ओम प्रकाश पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई।

घटना की जानकारी मिलते ही उपखंड अधिकारी शाबान खान मौके पर पहुंचे और जर्जर लाइन को बदलवाने का आश्वासन दिया। हालांकि, ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए उन्हें मौके से लौटना पड़ा। थाना प्रभारी रमेश सेंगर ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अनुपम छह भाई-बहनों में पांचवें स्थान पर थे। उनकी मौत से परिवार और गांव में शोक की लहर है। परिजनों का कहना है कि अगर समय रहते जर्जर तारों की मरम्मत की गई होती, तो यह हादसा टल सकता था। ग्रामीणों ने इस घटना के बाद से बिजली विभाग पर सवाल खड़े करते हुए पूरे क्षेत्र में जर्जर तारों को बदलने की मांग की है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना