मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद जिले से एक हैरान कर देने वाला सामने आया है। यहां पर एक व्यक्ति ने अपनी ही अश्लील फोटो अपनी पत्नी को भेज दी। इससे आहत पत्नी ने जहर खाकर जान दे दी। बताया जाता है कि मुढा पांडेय की एसबीआई शाखा में तैनात पति ने फरीदपुर के संग्रह विभाग में लिपिक के पद पर तैनात पत्नी को अपनी ही अश्लील फोटो एक युवती के साथ भेज दी।
बताया जाता है कि बैंक में कैशियर के पद पर तैनात पति ने अपनी ही पत्नी से 20 लाख रुपए की मांग करते हुए संग्रह विभाग में लिपिक के पद पर तैनात पत्नी को दूसरी शादी करने की धमकी दी। पत्नी ने पैसे देने से इनकार किया तो उसके व्हाट्सएप पर एक युवती के साथ अपनी ही अश्लील फोटो भेज दी।
अश्लील फोटो देखते ही खा लिया जहर
अश्लील फोटो देखते ही पत्नी इतनी परेशान हुई कि जहर खा लिया। दिल्ली के अस्पताल ले जाते समय महिला की मौत हो गई। पुलिस ने पति के साथ ही सास, ससुर, देवर, जेठ सहित छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- यह भी पढ़ें:
- योगी सरकार हर जिले में बांटेगी 250 ई-रिक्शा, इन लोगों की बल्ले-बल्ले
- Vivo V30 Lite 5G हुआ लॉन्च,जाने कीमत
- सब इंस्पेक्टर और एएसआई के 921 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू
- Google Pixel 7a पर 7500 रुपये तक की बम्पर छूट
आरोप है शुक्रवार की शाम 7:00 बजे ऋषि ने अपनी पत्नी कृति अग्निहोत्री के व्हाट्सएप पर दूसरी लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में फोटो भेज दिए। यही नही उसने लड़की से शादी करने का फैसला सुना दिया। इसके बाद कृति डिप्रेशन में आ गई। उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगडने के बाद परिवार वाले उसे बरेली के मिशन अस्पताल ले गये। जहां के डॉक्टरों ने गंभीर बताकर दिल्ली रेफर कर दिया।
परिवार के लोग कृति को दिल्ली एंबुलेंस से ले जा रहे थे लेकिन मुरादाबाद के पास उसने दम तोड़ दिया। मृतका के फौजी भाई अतुल कुमार अग्निहोत्री ने पति ऋषि अवस्थी, ससुर शंभू दयाल,सास अरुण लता, जेठ दीपक, देवर प्रवीण, पीयूष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कृति के डेढ़ माह का बेटा है। इंस्पेक्टर रामसेवक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कई महीनों से पति से अलग रह रही थी कृति
फरीदपुर के संग्रह विभाग में लिपिक के पद पर तैनात कृति अग्निहोत्री कई माह से पति से अलग रह रही थी। वह शनिवार को ड्यूटी करने के बाद अपनी ससुराल सीतापुर चली जाती थी। वहीं मुंडा पांडे से उसका पति ऋषि भी पहुंच जाता था। पति का दूसरी लड़की से अवैध संबंधों का खुलासा होने के बाद वह डिप्रेशन में थी। पांच महीने से इसी को लेकर दोनों में झगड़ा चल रहा था। कृति पांच महीने से ससुराल नहीं गई थी।