होमउत्तर प्रदेशLPG सिलेंडर हुआ महंगा, बिजली की दरों में भी 18 से 23...

LPG सिलेंडर हुआ महंगा, बिजली की दरों में भी 18 से 23 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव मंजूर

गैस सिलेंडर के दाम बुधवार को बढ़ा दिए गए। इससे उपभोक्ताओं को झटका लगा है। घरेलू सिलेंडर की कीमत में 50 रूपये का इजाफा किया गया है. अब सिलेंडर की कीमत 1090 रुपये से बढ़कर 1140 रुपये हो गयी है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में करीब 350 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है।

वहीँ यूपी में घरेलू बिजली दरों में 18 से 23 फीसदी के वृद्धि प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. घरेलू बिजली दरों में वृद्धि से जनता को दोहरा झटका लगा है.

LPG सिलेंडर महंगा होने पर शिवपाल सिंह यादव ने कसा तंज

सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार को ट्वीट कर भाजपा सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मतलब आम आदमी की जिंदगी दुश्वार…।

शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर कहा कि एक तरफ तो यूपी में घरेलू बिजली दरों में 18 से 23 फीसदी के वृद्धि प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है, दूसरी तरफ होली से पहले घरेलू एलपीजी गैस सिलेन्डर में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी व कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में करीब 350 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। भाजपा सरकार मतलब आम आदमी की जिंदगी दुश्वार…।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें