हरदोई: शहर में टॉफी और चॉकलेट का लालच देकर बच्चों को चुराने वाला गैंग सक्रिय है। शहर के मोहल्ला बहरा सौदागर में दो बार बच्चों को चुराने का प्रयास किया गया। लोगों की सतर्कता से यह गैंग बच्चा चुराने में कामयाब नहीं हो सका। लोगों ने गैंग के एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस को सौंपा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बहरा सौदागर पूर्वी के रहने वाले नीरज मिश्रा ने बताया कि मंगलवार शाम एक व्यक्ति मोहल्ले से एक बच्ची को उठाकर ले जा रहा था। बच्ची के शोर मचाने पर उसे मोहल्ले वालों ने पकड़ लिया। बच्ची को चुंगल से छुड़ाकर आरोपी को 112 नंबर पुलिस के हवाले कर दिया।
- यह भी पढ़ें:
- हरदोई में कांस्टेबल की साइकिल स्टैंड संचालक ने की पिटाई
- मिट्टी में मिला अतीक अहमद के करीबी का घर
- बेख़ौफ़ बदमाशों ने की एक ही रात में 3 दुकानों से लाखों की चोरी
इस घटना से लगभग दो घंटे बाद ही उसी मोहल्ले में दूसरे बच्चे को चाकलेट का लालच देकर उठाने का प्रयास किया गया। यहां भी मोहल्ले वासियों ने दौड़ाया लेकिन आरोपी साइकिल छोड़कर भाग गया।
बच्चों को चुराने वाला गैंग की दस्तक से शहर में दहशत का माहौल है। शहर में बच्चों को सुरक्षित रखने को लेकर अभिभावक चिंतित दिखे। शहर कोतवाली के अतिरिक्त प्रभारी रामकेवल तिवारी ने बताया कि नीरज की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है।
- कुछ खास
- लता मंगेशकर जी का पूरा जीवन परिचय
- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | SuryaKumar Yadav Biography in Hindi
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)