Red Alert: जाने से पहले मानसून ने पूरे यूपी को अपनी चपेट में ले लिया है, जिसके चलते बुधवार को राज्य के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए उत्तराखंड से सटे बरेली, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद और रामपुर जैसे जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है। इसके अलावा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से लगे क्षेत्रों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ने से राज्य के अधिकांश जिलों में गरज और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। इसी दौरान, 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। बुधवार को हुई बारिश के आंकड़ों के अनुसार, झांसी में सर्वाधिक 99.8 मिमी, आगरा में 38 मिमी, हमीरपुर में 29 मिमी, बरेली में 25.4 मिमी, इटावा में 11 मिमी और लखनऊ में 6.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।
तापमान की बात करें तो बस्ती में सबसे अधिक 37 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया, जबकि वाराणसी में 35 डिग्री और गोरखपुर में 34.3 डिग्री सेल्सियस रहा। दूसरी ओर, सबसे कम तापमान मुजफ्फरनगर में 22.8 डिग्री, जबकि कानपुर और झांसी में 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
- यह भी पढ़ें –
- जय शाह का जीवन परिचय, करियर और परिवार
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)
- विनेश फोगाट की जीवनी, प्रारंभिक जीवन और करियर
Red Alert: इन जिलों में होगी भारी से भी भारी बारिश
मौसम विभाग ने बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, अमरोहा, पीलीभीत, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में होगी भारी बारिश
इसके अलावा, बांदा, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, कानपुर, बाराबंकी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस और औरैया जिलों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, जमकर चले लाठी, डंडे और पत्थर
- Hardoi News: एसपी ने देर रात किया औचक निरीक्षण, गाड़ियों की ली तलाशी
- Hardoi News: महिला की डंडे से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल