Hardoi News: हरदोई के कासिमपुर थाना क्षेत्र में 1 सितंबर 2024 को हुए मारपीट और हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना ग्राम महमूदपुर धतिगढा में हुई, जहां मारपीट के बाद घायल व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस मामले में कुल 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
हेमनाथ ने थाना कासिमपुर में शिकायत दर्ज कराई कि 1 सितंबर 2024 को निरंजन, गुड्डी, कौशव उर्फ मलिखे, जसवंत, शुभम, रामजी और श्यामजी ने लाठी-डंडों से उसके पिता रतिराम पर हमला किया था।
इस हमले के बाद रतिराम को गंभीर हालत में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बेहदर कासिमपुर में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय हरदोई और बाद में लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। इलाज के दौरान 8 सितंबर 2024 को रतिराम की मौत हो गई।
- यह भी पढ़ें –
- जय शाह का जीवन परिचय, करियर और परिवार
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)
- विनेश फोगाट की जीवनी, प्रारंभिक जीवन और करियर
कासिमपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हत्या के आरोप में नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने दो अभियुक्तों, रामजी पुत्र सजीवनलाल और शुभम कुमार पुत्र निरंजन प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है।
अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल एक लोहे की पाइप और एक लाठी भी बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी तलाश जारी है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, जमकर चले लाठी, डंडे और पत्थर
- Hardoi News: एसपी ने देर रात किया औचक निरीक्षण, गाड़ियों की ली तलाशी
- Hardoi News: महिला की डंडे से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल