Hardoi News: लखनऊ से दिल्ली जा रही दुर्गियाना एक्सप्रेस के ड्राइवर को रात करीब 3 बजे ट्रैक पर एक अनहोनी का संकेत मिला, जब उसे ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन में कुछ अजीब लटकता हुआ दिखाई दिया। ड्राइवर ने तत्काल ट्रेन रोकने की कोशिश की, लेकिन तभी ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक) लाइन में जोरदार ब्लास्ट हो गया और बिजली आपूर्ति ऑटोमेटिक बंद हो गई। इस हादसे के दौरान बड़ा संकट टल गया, लेकिन घटना के बाद ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया।
यह घटना दलेलनगर और उमरताली के बीच की है, जहाँ रात के समय इलेक्ट्रिक लाइन में आई तकनीकी खराबी के कारण दुर्गियाना एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। बिजली आपूर्ति रुकने से ओएचई लाइन पूरी तरह ठप हो गई और इसके कारण ट्रेनें अपनी निर्धारित समय से काफी देर तक रुकी रहीं। रेलवे अधिकारियों ने इस घटना की तुरंत सूचना उच्चाधिकारियों को दी।
- यह भी पढ़ें –
- जय शाह का जीवन परिचय, करियर और परिवार
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)
- विनेश फोगाट की जीवनी, प्रारंभिक जीवन और करियर
प्रभावित ट्रेनें
घटना के बाद दुर्गियाना एक्सप्रेस को डीजल इंजन से सुबह 7 बजे रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ट्रैक पर आई इस तकनीकी गड़बड़ी के चलते अप लाइन की कई अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हो गईं, जिसमें गाड़ी संख्या 00245 इलेक्शन स्पेशल, 12523 नई दिल्ली सुपरफास्ट, 14229 हरिद्वार-प्रयागराज एक्सप्रेस, 15715 गरीब नवाज जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल थीं। इन ट्रेनों को डीजल इंजन के सहारे ही आगे बढ़ाया गया।
कई ट्रेनों के मार्ग भी बदलने पड़े। उदाहरण के लिए, 22545 लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस को लखनऊ-डालीगंज-सीतापुर-बरेली मार्ग से रवाना किया गया, जबकि 20505 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस को लखनऊ-उन्नाव-बालामऊ के परिवर्तित मार्ग से संचालित किया गया। इसके अलावा, करीब एक दर्जन ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा।
रेलवे अधिकारियों का मौके पर निरीक्षण
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बुधवार को बालामऊ जंक्शन पर डीआरएम का निरीक्षण निर्धारित था, लेकिन उन्होंने निरीक्षण स्थगित कर दलेलनगर और उमरताली के बीच घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।
डीआरएम ने रेलवे विभागीय अधिकारियों को तुरंत विद्युत आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए। फिलहाल, इंजीनियरों और ऑपरेटरों की टीमें युद्ध स्तर पर काम कर रही हैं, लेकिन अब तक विद्युत लाइन बहाल नहीं हो पाई है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, जमकर चले लाठी, डंडे और पत्थर
- Hardoi News: एसपी ने देर रात किया औचक निरीक्षण, गाड़ियों की ली तलाशी
- Hardoi News: महिला की डंडे से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल