HomeहरदोईHardoi News: भाभी ने की थी देवर की हत्या, यह थी वजह

Hardoi News: भाभी ने की थी देवर की हत्या, यह थी वजह

Hardoi News: हरदोई से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक युवक का शव मक्के के खेत में पाया गया। पुलिस जांच के बाद जो खुलासा हुआ, वह दिल दहला देने वाला है। युवक की हत्या उसकी भाभी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी।

5 दिन पहले हरदोई के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के आलापुर में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। मृतक की पहचान राहुल गौतम के रूप में हुई, जो कि उन्नाव के हयात नगर का रहने वाला था। इस हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की भाभी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है।



पुलिस ने जब इस हत्या की जांच शुरू की, तो उन्होंने पाया कि इस हत्या के पीछे कोई और नहीं, बल्कि मृतक की भाभी आशा और उसका प्रेमी अर्जुनलाल थे। आशा ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि घटना के दिन वह अपने प्रेमी अर्जुन से खेत में मिल रही थी, तभी उसका देवर राहुल वहां पहुंच गया और उसने उन दोनों को एक साथ देख लिया। इसके बाद गुस्से में आकर दोनों ने मिलकर राहुल का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस के मुताबिक, आशा का पति लुधियाना में काम करता था। दो साल पहले जब आशा अपने पति के साथ लुधियाना गई थी, तभी उसकी मुलाकात अर्जुनलाल से हुई और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। इस रिश्ते की जानकारी आशा के पति और घरवालों को हो गई थी, इसलिए आशा पर नजर रखी जा रही थी।

घटना के दिन आशा ने अपनी सास से कहा कि वह घर वापस नहीं आएगी, और उसने अर्जुन को फोन करके बुला लिया। दोनों मक्के के खेत में बातचीत कर रहे थे, तभी राहुल वहां आ गया। राहुल को देखकर दोनों ने मिलकर उसे मारने का फैसला किया। अर्जुन ने राहुल का गला दबाया और साथ लाए चाकू से भी वार किये थे।पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है ।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें