मेरठ: जीएसटी बढ़ने के साथ ही दही, मट्ठा, फ्लेवर्ड दूध के भाव में इजाफा हो गया है। अमूल ने सर्वप्रथम भाव बढ़ाए हैं। इसके साथ ही अन्य छह कंपनी भी मिल्क प्रोडक्ट्स के भाव बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं। अमूल के नए रेट सोमवार से लागू हो जाएंगे।
मेरठ में अमूल के बाद आनंदा, पराग, कैलाश, मदर डेरी, गोपाल और मधुसूदन आदि कंपनी दही, मट्ठा, दूध, पनीर, घी आदि की सप्लाई करती हैं। अमूल के शहर में 3 डिस्ट्रीब्यूटर और 12 डीलर हैं। दही की शहर में प्रतिदिन 12 हजार किलो की खपत होती हैं। इसमें 4800 किलो दही अमूल के द्वारा सप्लाई किया जाता है। मट्ठे के खपत 9 हजार लीटर है और अमूल की सप्लाई 3 हजार लीटर है। फ्लेवर्ड मिल्क की 20 हजार लीटर प्रतिदिन की खपत होती हैं।
अमूल की सप्लाई 12 हजार लीटर है। अमूल के सप्लायर ने बताया कि जीएसटी के रेट बढ़ने के कारण कंपनियों ने रेट में इजाफा किया है। अभी दूध का रेट रोक लिया गया है। जल्द ही दूध के रेट भी बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही जीएसटी बढ़ने के कारण अन्य छह कंपनी भी अपने रेट बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं। दो से तीन दिन में सभी कंपनियों के रेट बढ़ जाएंगे।
- यह भी पढ़ें :
- सावन का पहला सोमवार :बम-बम भोले की जय जयकार से गूंजें शिवालय
- समाधान दिहरदोईः चोरी की 11 बाइक बरामद, पांच शातिर चोर गिरफ्तार
- हम राहत के समय आहत कर रहे: वरुण गांधी,अपनी ही सरकार पर उठाया सवाल