हरदोई: हर जगह की तरह हरदोई में भी सावन महीने के पहले सोमवार को शिव भक्तों की धूम नजर आई। इसको लेकर घरों से लेकर शिवालयों में तैयारियां पूरी नजर आई हैं। सुबह से शिवलिंग का जलाभिषेक व रुद्राभिषेक का दौर शुरू हो गया। जो पूरे दिन जारी रहेगा।
सावन का महीना जहां हरियाली का प्रतीक माना जाता है। भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना का अद्भुत नजारा इस महीने देखने को मिलता है। खासकर इस महीने के सोमवार को तो श्रद्धा और भक्ति का सैलाब उमड़ता है।
इसी कड़ी में सावन के पहले सोमवार को बड़ी संख्या में साधक उपवास रखकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हैं और शिवालयों में जाकर आराधना करते है और बम बम भोले के जयकारों से वातावरण को गुंजायमान करते है। इसको लेकर शहर के शिवालयों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
श्रद्धा और भक्ति का सैलाब उमड़ता है, शिव संकट हरण मंदिर सकाहा में
शहर से 16 किलोमीटर दूर स्थित श्री शिव संकट हरण मंदिर सकाहा में व मल्लावां स्थित सुनासीर नाथ मंदिर में श्रद्धा और भक्ति का सैलाब उमड़ता है। वहीं शहर के जय शिव भोले मंदिर, बाबा नागेश्वर धाम मंदिर, बाबा तुरंत नाथ मंदिर, बाबा विश्वनाथ मंदिर, श्री राम जानकी मंदिर, श्री नागेश्वर धाम मंदिर समेत अन्य शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का ताता नजर आया।
इसको लेकर शिवालयों के बाहर बड़ी संख्या में बेलपत्र धतूरा पुष्प मांग पत्र आदि के स्टाल पर भक्तों की भीड़ नज़र आई। इन वस्तुओं से भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करके जलाभिषेक और रुद्राभिषेक किया जाएगा।
- यह भी पढ़ें :
- समाधान दिवस:सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों पर एफआईआर दर्ज कराकर कड़ी कार्यवाही करें:-डी0एम0