सण्डीला/हरदोई: तहसील सण्डीला में आहूत सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थित कानूनगो एवं लेखपालों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की चकरोड़, खेल मैदान, तालाब, ऊसर भूमि आदि समस्त सरकारी भूमि तथा गरीबों के पट्टे की भूमि को तत्काल कब्जा मुक्त कराये और कब्जा करने वालों के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही कड़ी कार्यवाही करें।
गरीबों की शिकायतों का निस्तारण निष्पक्ष एवं न्याय पूर्ण ढ़ग से करायें:- अविनाश कुमार
समाधान दिवस में विद्युत, पेंशन, राशन वितरण आदि विभागों की 197 शिकायते प्राप्त हुई जिनमें से 10 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया शेष शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान एवं थाना समाधान दिवस में आने वाली फरियादियों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुने और शिकायतों का निस्तारण निष्पक्ष एवं न्याय पूर्ण ढ़ग से करायें।
चौकीदार एवं बीट सिपाहियों के माध्यम से प्रत्येक दिन गांव की गतिविधियों की जानकारी लें:-एस0पी0
समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कहा कि राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करें और गांव की छोटी-मोटे विवादों को ग्राम प्रधान आदि सम्मानित लोगों की उपस्थित में आपसी सुलह समझौते के आधार पर कराना सुनिश्चित करायें।
उन्होने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्र के दबंग, आसामाजिक व अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखें और गांव के चौकीदार एवं बीट सिपाहियों के माध्यम से प्रत्येक दिन गांव की गतिविधियों की जानकारी लें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी सण्डीला देवेन्द्र पाल सिंह, जिला विकास अधिकारी, डीडी कृषि, जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे, क्षेत्राधिकारी सण्डीला सहित समस्त जिलास्तरीय अधिकारी, ईओ, बीडीओ, सीडीपीओ, पूर्ति निरीक्षक, एमओआईसी आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
- यह भी पढ़ें :
- हरदोई: आत्महत्या करने से पहले लिखा सुसाइड नोट, कहा- ‘महाकाल ने बुलाया है
- सावन शुरू होते ही शिव मंदिरों में गूंजे घंटा घड़ियाल, लगे हर हर महादेव के जयकारे
- अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर ग्रुप एडमिन पर रिपोर्ट