हरदोई: जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने आज सण्डीला-बेनीगंज मार्ग पर निर्माणाधीन राजकीय पॉलीटेक्निक, वर्कशाप, बालिका छात्रावास एवं बेगमगंज में निर्माणाधीन राजकीय इण्टर कालेज का निरीक्षण किया।
निरीक्षण में जिलाधिकारी ने पॉलीटेक्निक निर्माण कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए संबंधित निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शेष कार्यो को निर्धारित समय में मानक के अनुसार पूर्ण करायें। निरीक्षण में अलमारियों की खराब गुणवत्ता पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अलमारियों का कार्य सही कराये।

शेष निर्माण कार्यो को निर्धारित समय में मानक के अनुसार गुणवत्ता परक पूर्ण करायें:-जिलाधिकारी
राजकीय इण्टर कालेज के निरीक्षण में डीएम ने समस्त कक्षों का निरीक्षण किया तथा कुछ कमियां पाये जाने पर संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिये कि समस्त कार्यो को गुणवत्ता परक समय सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, निरीक्षण के दौरान डीएम अविनाश कुमार ने कालेज में वृक्षारोपण भी किया।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, प्रधानाचार्या आदि उपस्थित रहे।
- यह भी पढ़ें :
- हरदोई: आत्महत्या करने से पहले लिखा सुसाइड नोट, कहा- ‘महाकाल ने बुलाया है
- सावन शुरू होते ही शिव मंदिरों में गूंजे घंटा घड़ियाल, लगे हर हर महादेव के जयकारे
- अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर ग्रुप एडमिन पर रिपोर्ट