Homeउत्तर प्रदेशUP News: 10 तहसीलदारों के हुआ तबादला

UP News: 10 तहसीलदारों के हुआ तबादला

उत्तर प्रदेश: राजस्व परिषद ने बुधवार शाम 10 तहसीलदारों के हुआ तबादला कर दिया। परिषद की सचिव मनीषा त्रिघटिया की ओर से जारी आदेश के मुताबिक प्रमोद कुमार द्वितीय को रामपुर से श्रावस्ती, अभय कुमार सिंह को अमरोहा से बलरामपुर, प्रदुमन कुमार को गोरखपुर से बहराइच, राकेश कुमार पाठक को लखीमपुर खीरी से चित्रकूट और परशुराम को बांदा से गोंडा तबादला किया है।

यह भी पढ़े : Gorakhpur News : हादसा होने पर परिजनों को अलर्ट करेगा बाइक का ‘ब्लैक बॉक्स’ डिवाइस

इसी प्रकार विजय प्रताप सिंह को बांदा से गाजीपुर, अजीत कुमार सिंह को कानपुर विकास प्राधिकरण से कौशांबी, अरसला नाज को कानपुर विकास प्राधिकरण से सीतापुर, शशिकांत प्रसाद को उपशा (उत्तर प्रदेश राज्य मार्ग प्राधिकरण) से कुशीनगर और मोनिका वर्मा को उपशा बस्ती तबादला किया है। 

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें