UP Police Exam Date: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 60,244 कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए नई परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं। यह परीक्षा प्रदेश के 1174 केंद्रों पर दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर इस संबंध में डेटशीट जारी की है।
इस बार सबसे अधिक केंद्र लखनऊ में 81 और वाराणसी में 80 बनाए गए हैं। परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा होगी। प्रथम पाली सुबह 10 से 12 बजे तक और द्वितीय पाली अपराह्न 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। प्रत्येक पाली में करीब 5 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की संभावना है।
पहले आयोजित हुई थी परीक्षा लेकिन रद्द कर दी गई थी
यूपी पुलिस के इन कांस्टेबल पदों के लिए पहले 17 और 18 फरवरी को परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर लीक के आरोपों के चलते इसे रद्द कर दिया गया था। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आवेदकों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही नई तिथियां घोषित की जाएंगी, जो अब अगस्त में जारी की गई हैं।
UP Police Exam Date: एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी
UP Police Exam Date: इस पुनः परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। आवेदक uppbpb.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
यूपी पुलिस द्वारा 60,244 कांस्टेबल पदों पर भर्ती की जा रही है। इनमें 24,102 अनारक्षित, 6,024 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), 16,264 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), 12,650 अनुसूचित जाति (SC) और 1,204 अनुसूचित जनजाति (ST) के पद शामिल हैं। इस भर्ती में पुरुष और महिला दोनों के लिए पद उपलब्ध हैं।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में चोर बेख़ौफ़, देर रात 3 घरों से लगभग 10 लाख की चोरी
- Hardoi : भाजपा नेता के घर पर नकाबपोश बदमाशों का हमला, जेवरात समेत लाखों का माल लूटा
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत