Hardoi News: काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का शुक्रवार को भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर आबकारी एवं मद्य निषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का उद्घाटन किया। इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को स्मृति चिह्न और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
सेनानियों की शहादत से ही स्वतंत्र भारत में रह रहे हैं हम लोग : नितिन
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह कार्यक्रम में राज्यमंत्री ने रसखान प्रेक्षागृह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सेनानियों की शहादत से ही स्वतंत्र भारत में रह रहे हैं हम लोग। उन्होंने याद दिलाया कि नौ अगस्त को अंग्रेजों ने ट्रेन से खजाना ले जाने की योजना बनाई थी, लेकिन अमर शहीदों ने इस योजना को नाकाम कर दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश के विकास की दिशा में हो रहे प्रयासों की भी सराहना की।
अमर शहीदों का बलिदान देश की स्मृतियों में सदैव अमर रहेगा: प्रेमावती
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने कहा कि अमर शहीदों का बलिदान देश की स्मृतियों में सदैव अमर रहेगा। जिलाधिकारी एमपी सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के योगदान को रेखांकित किया और वीर बलिदानियों के प्रति गर्व की भावना प्रकट की।
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह में एसपी नीरज कुमार जादौन ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शहीदों के स्मारकों और स्थलों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में आर्य कन्या इंटर कॉलेज, जीजीआईसी, वेणी माधव इंटर कॉलेज, सेंट जेम्स और सेंट जेवियर इंटर कॉलेज के बच्चों ने देशभक्ति से भरी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह में सीडीओ सौम्या गुरूरानी, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर, एडीएम प्रियंका सिंह, डीएसटीओ डॉ. रामप्रकाश, डीडी एजी डॉ. नंद किशोर, श्रम रोजगार उपायुक्त आरपी सिंह सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में चोर बेख़ौफ़, देर रात 3 घरों से लगभग 10 लाख की चोरी
- Hardoi : भाजपा नेता के घर पर नकाबपोश बदमाशों का हमला, जेवरात समेत लाखों का माल लूटा
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत