Hardoi News: माधौगंज कस्बे की रहने वाली शिक्षिका नौशीन खातून का शव उन्नाव जिले के थाना दही में शारदा नहर से बरामद हुआ है। नौशीन गुरुवार सुबह करीब पांच बजे घर से टहलने के लिए निकली थीं, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटीं, जिससे परिवार चिंतित हो गया।
नौशीन के भाई तौसीक ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट माधौगंज थाने में दर्ज कराई। तौसीक ने बताया कि उनकी बहन की शादी कन्नौज जनपद के तिर्वा कस्बा निवासी आलम खान से हुई थी। नौशीन की तैनाती माधौगंज थाना क्षेत्र के ग्राम टिकरिया मजरा सहिजना में सहायक अध्यापिका के पद पर थी। जनवरी में उनका एक शिशु हुआ था, लेकिन एक माह बाद उसकी मृत्यु हो गई, जिससे वह मानसिक रूप से बेहद परेशान रहती थीं।
थाना प्रभारी निरीक्षक ध्रुव कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना के कारणों की पूरी तरह से पुष्टि के लिए जांच की जा रही है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में चोर बेख़ौफ़, देर रात 3 घरों से लगभग 10 लाख की चोरी
- Hardoi : भाजपा नेता के घर पर नकाबपोश बदमाशों का हमला, जेवरात समेत लाखों का माल लूटा
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत