Homeसरकारी योजनाHardoi News: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की तिथि बढ़ी, अब 25 अगस्त...

Hardoi News: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की तिथि बढ़ी, अब 25 अगस्त तक करा सकते हैं बीमा

Hardoi News: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि, जो पहले 31 जुलाई 2024 निर्धारित की गई थी, अब बढ़ाकर 25 अगस्त 2024 कर दी गई है। यह जानकारी उप निदेशक डॉ. नन्द किशोर ने दी है.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों को दैवीय आपदाओं से फसलों की सुरक्षा प्रदान करती है, जिससे उनका जोखिम कम हो जाता है। डॉ. नन्द किशोर ने गैर ऋणी किसानों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल का बीमा करवा सकते हैं। जनपद में अब तक 32,265 किसान अपनी फसलों का बीमा करवा चुके हैं।



प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बीमा प्रीमियम

फसलों की बीमा प्रीमियम दरें भी जारी की गई हैं। धान के लिए प्रीमियम राशि 1646 रुपये, तिल के लिए 1076 रुपये, उर्द के लिए 768 रुपये, मक्का के लिए 942 रुपये, ज्वार के लिए 808 रुपये, मूंगफली के लिए 1440 रुपये, और बाजरा के लिए 730 रुपये प्रति हेक्टेयर निर्धारित की गई है।

किसानों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते अपनी फसलों का बीमा करवा लें ताकि प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान से बचा जा सके।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें