HomeहरदोईHardoi News: आखिर क्यों करने लगे एक साथ 71 हिस्ट्रीशीटर अपराध से...

Hardoi News: आखिर क्यों करने लगे एक साथ 71 हिस्ट्रीशीटर अपराध से तौबा, जाने पूरा मामला

Hardoi News: हरदोई जिले के अतरौली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने 124 हिस्ट्रीशीटरों को थाने में तलब किया, जिसमें से 71 हिस्ट्रीशीटर थाने पहुंचे और उन्होंने अपराध से दूर रहने की कसम खाई। इस परेड का आयोजन प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह की निगरानी में किया गया।

प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने सभी हिस्ट्रीशीटरों को अपराध और अपराधियों से दूर रहने की सलाह दी और कहा कि यह हाजिरी का सिलसिला हर माह जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि बुलाए गए हिस्ट्रीशीटरों में से 43 बुजुर्ग हो चुके हैं या रोजगार के लिए बाहर रह रहे हैं, जबकि 10 जेल में हैं।

थाने पहुंचे 71 हिस्ट्रीशीटरों को चेतावनी दी गई कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे। इस पहल का मुख्य उद्देश्य हिस्ट्रीशीटरों को अपराध से दूर रखने और समाज में शांति बनाए रखना है।

इस तरह की नियमित परेड से पुलिस की निगरानी और अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी, जिससे समाज में कानून और व्यवस्था को बेहतर बनाए रखा जा सकेगा।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना