Hardoi News: हरदोई जिले के अतरौली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने 124 हिस्ट्रीशीटरों को थाने में तलब किया, जिसमें से 71 हिस्ट्रीशीटर थाने पहुंचे और उन्होंने अपराध से दूर रहने की कसम खाई। इस परेड का आयोजन प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह की निगरानी में किया गया।
प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने सभी हिस्ट्रीशीटरों को अपराध और अपराधियों से दूर रहने की सलाह दी और कहा कि यह हाजिरी का सिलसिला हर माह जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि बुलाए गए हिस्ट्रीशीटरों में से 43 बुजुर्ग हो चुके हैं या रोजगार के लिए बाहर रह रहे हैं, जबकि 10 जेल में हैं।
थाने पहुंचे 71 हिस्ट्रीशीटरों को चेतावनी दी गई कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे। इस पहल का मुख्य उद्देश्य हिस्ट्रीशीटरों को अपराध से दूर रखने और समाज में शांति बनाए रखना है।
इस तरह की नियमित परेड से पुलिस की निगरानी और अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी, जिससे समाज में कानून और व्यवस्था को बेहतर बनाए रखा जा सकेगा।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में चोर बेख़ौफ़, देर रात 3 घरों से लगभग 10 लाख की चोरी
- Hardoi : भाजपा नेता के घर पर नकाबपोश बदमाशों का हमला, जेवरात समेत लाखों का माल लूटा
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत