Homeलखीमपुर खीरीLakhimpur Kheri News: 3.44 करोड़ से चमकेगा मोहम्मदी रोडवेज बस अड्डा

Lakhimpur Kheri News: 3.44 करोड़ से चमकेगा मोहम्मदी रोडवेज बस अड्डा

Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी जिले के बदहाल मोहम्मदी रोडवेज बस अड्डे के दिन अब बदलने वाले हैं। यात्री सुविधाओं और अन्य व्यवस्थाओं में सुधार के लिए 3.44 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। इस धनराशि से बस अड्डे के भवन, बसों के खड़े होने की व्यवस्था, पेयजल सुविधाएं, और यात्रियों के बैठने की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा।

मोहम्मदी रोडवेज बस अड्डा लंबे समय से बदहाली का शिकार रहा है। यहां रात में मुसाफिरों के ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं थी, और न ही रात के समय बसें उपलब्ध थीं। यात्री अक्सर बस अड्डे के बाहर सड़क पर खड़ी बसों से दिल्ली, रुपईडीहा और हरिद्वार के लिए सफर करते थे।



परिसर में गंदगी का अंबार था, और रोडवेज के पश्चिमी हिस्से में कस्बे का गंदा पानी भरा रहता था। शौचालय की देखरेख के लिए सिर्फ एक प्राइवेट कर्मचारी तैनात था, जबकि गंदे पानी की निकासी के अभाव में बाउंड्रीवाल भी क्षतिग्रस्त हो गई थी।

बस अड्डे की इस बदहाली को दूर करने के लिए विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने प्राक्कलन समिति की बैठक में प्रस्ताव रखा था, जिस पर विशेष सचिव पूर्ण देव उपाध्याय ने 3 करोड़, 44 लाख, 87 हजार रुपये की वित्तीय स्वीकृति का पत्र जारी किया है। इस धनराशि से मोहम्मदी रोडवेज बस अड्डे की स्थिति में व्यापक सुधार की उम्मीद है, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।

Latest Lakhimpur Kheri news के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें