Homeउत्तर प्रदेशUP Weather Update: यूपी के इन 13 शहरों में कल से भारी...

UP Weather Update: यूपी के इन 13 शहरों में कल से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी

UP Weather Alert: यलो अलर्ट: उत्तर प्रदेश में अभी मानसून नहीं पहुंचा है लेकिन बरसात हो रही है। इस बीच मानसून मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद प्रदेश की दक्षिणी सीमा यानि कि सोनभद्र के काफी पास पहुंच चुका है। मौसम विभाग अगले कुछ घंटों में किसी भी समय मानसून के प्रदेश में घुसने की अधिकारिक घोषणा कर सकता है।

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया है, मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां पूरी तरह अनुकूल हैं। 25 जून से पूर्वी उत्तर प्रदेश जबकि 26 जून से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बरसात हो सकती है।



मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को आगरा, अलीगढ़, बहराइच, बरेली, फुरसतगंज, गोरखपुर, हमीरपुर, झांसी, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी में बरसात हुई है।

अगले २ दिन इन स्थानों पर भारी बारिश का यलो अलर्ट

  • आजमगढ़
  • मऊ
  • बलिया
  • देवरिया
  • गोरखपुर
  • संत कबीरनगर
  • बस्ती
  • कुशीनगर
  • महाराजगंज
  • सिद्धार्थनगर
  • गोंडा
  • बलरामपुर
  • अम्बेडकरनगर

इन शहरों में वज्रपात व तेज हवा को लेकर यलो अलर्ट

लखीमपुर खीरीशाहजहांपुरसीतापुरबरेलीमुरादाबाद
बांदाचित्रकूटकौशांबीप्रयागराजप्रतापगढ़
सोनभद्रमिर्जापुरचंदौलीवाराणसीसंत रविदास नगर
जौनपुरगाजीपुरआजमगढ़मऊबलिया
देवरियागोरखपुरसंत कबीरनगरबस्तीकुशीनगर
महाराजगंजसिद्धार्थनगरगोंडाबलरामपुरश्रावस्ती
बहराइचकानपुर देहातकानपुर नगरउन्नावलखनऊ
बाराबंकीरायबरेलीअमेठीसुल्तानपुरअयोध्या
अंबेडकरनगरपीलीभीतजालौनहमीरपुरमहोबा
फतेहपुरबिजनौररामपुरललितपुरझांसी

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें