Homeहरदोईधान की पैदावार करने वाले किसानों को भाकियू अवध के पदाधिकारियों ने...

धान की पैदावार करने वाले किसानों को भाकियू अवध के पदाधिकारियों ने गांव गांव जाकर किया जागरूक

spot_img
spot_img

पिहानी: किसान नेता ओमप्रताप सिंह भोले ने बताया कि आज कई गांवों में जाकर किसानों को
समझाया की वह अपना धान सरकारी क्रय केन्द्र पर जाकर ही क्रय करे ताकि उन्हें उचित मूल्य मिक सके

इसी तरह ग्राम आहेमी निवासी बबलू यादब ने किसानों के बीच जाकर किसान भाइयों से सम्पर्क किया तो पता चला कि कुछ किसान अपनी धान की फ़सक को सरकारी झंझट में न पडकर विचौलियों को बेचने की योजना बना रहे थे
जिस पर संग़ठन के तहसील सचिव बबलू यादव ने सभी से बताया कि वह अपना धान नजदीकी सरकारी क्रय केंद्र पर सरकारी रेट 1868 में बेचे

आज इसी प्रकार ग्राम रसुलपुर ,आहेमी,पण्डरवा,मदरावा,अयारी ,सेखवापुर, आदि गांवों में संगठन के पदाधिकारियों ने किसानों को जागरूक किया

किसान नेता राहुल मिश्रा ने कहा यदि किसान स्वयं जागरूक होकर अपना धान सरकारी क्रय केंद्रों पर ले जाये तो किसानो को नुकसान करने बाले बिचौलिए का बजूद समाप्त हो जाये

उनहोने कहा कि यदि किसी किसान को अपना धान क्रय करने में कोई दिक्कत आती हो तो संग़ठन के किसी पदाधिकारी से दूरभाष आदि से सम्पर्क करले
उसकी समस्या का समाधान तत्काल कराया जाएगा

spot_img
- Advertisment -spot_img

ताज़ा ख़बरें