Bajaj Freedom 125 CNG: पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत में अब वाहनों को सीएनजी के साथ जोड़ने का सिलसिला तेजी से बढ़ रहा है। पहले जहां केवल चौपहिया वाहनों में सीएनजी का विकल्प उपलब्ध था, अब दोपहिया वाहनों में भी यह विकल्प ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड ने अपनी पहली Bajaj Freedom 125 CNG को लॉन्च किया है। हरदोई के बजाज शोरूम में शनिवार को इस बाइक की शानदार लॉन्चिंग की गई, जिसमें जनपद के लोगों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया और बाइक की विशेषताओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
लॉन्चिंग के दौरान लोगों में सीएनजी बाइक को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर किया गया। बजाज ऑटो लिमिटेड के हरदोई शोरूम के एमडी सुमित बंसल ने बाइक की सुरक्षा और उसकी अन्य विशेषताओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि Bajaj Freedom 125 CNG बाइक पूरी तरह से सुरक्षित है और पर्यावरण के लिहाज से बेहद लाभकारी है। इस बाइक को कई परीक्षणों से गुजरने के बाद बाजार में उतारा गया है और इसमें किसी भी प्रकार की समस्या की संभावना नहीं है।
तीन वेरिएंट और 5 साल की वारंटी
हरदोई के एक निजी होटल में हुए इस लॉन्च इवेंट में बंसल मोटर्स के एमडी सुमित बंसल की उपस्थिति में Bajaj Freedom 125 CNG की भव्य लॉन्चिंग की गई। यह बाइक तीन वेरिएंट – ड्रम, ड्रम एलईडी, और डिस्क एलईडी के साथ उपलब्ध है, और कंपनी इसकी 5 साल की वारंटी भी दे रही है। इस मौके पर सुमित बंसल ने 21 ग्राहकों को बाइक की चाबी सौंपी और उन्हें बधाई दी।
Bajaj Freedom 125 CNG का माइलेज और फीचर्स
बजाज फ्रीडम 125 दुनिया की पहली डुअल फ्यूल बाइक है जो पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर चलती है। इस बाइक में 2 लीटर का पेट्रोल टैंक और 2 किलोग्राम का सीएनजी टैंक दिया गया है। फुल टैंक सीएनजी पर यह बाइक 217 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है, जबकि एक किलो सीएनजी पर यह 108 किलोमीटर की माइलेज देती है। फुल टैंक पेट्रोल पर यह बाइक 106 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। दोनों फ्यूल का उपयोग करते हुए इस बाइक की फुल टैंक रेंज 330 किलोमीटर की है।
इंजन और पावर
Bajaj Freedom 125 CNG बाइक में 125cc का डुअल फ्यूल इंजन दिया गया है जो 9.5PS की पावर और 9.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक का कर्ब वजन 148 किलोग्राम है, जिससे इसे बेहतर हैंडलिंग और उच्च गति पर स्थिरता मिलती है।
कीमत
Bajaj Freedom 125 CNG की शुरुआती कीमत 94,995 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसके ड्रम वेरिएंट की कीमत 94,995 रुपये, ड्रम एलईडी की कीमत 1,04,998 रुपये और डिस्क एलईडी वेरिएंट की कीमत 1,09,997 रुपये है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: मंत्री नितिन अग्रवाल ने किया टाटा वर्कशॉप का निरीक्षण
- Hardoi News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई उद्योग बंधु की बैठक
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स