HomeदेशEncounter: छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़, 31 नक्सलियों के...

Encounter: छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़, 31 नक्सलियों के शव बरामद

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में अब तक 21 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। इस मुठभेड़ के दौरान बड़ी संख्या में ऑटोमेटिक हथियार भी जब्त किए गए हैं। सुरक्षाबलों द्वारा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है, और इस घटना को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

मुठभेड़ छत्तीसगढ़ में नारायणपुर जिले के ओरछा के नेंदूर गांव और दंतेवाड़ा जिले के बारसूर के थुलथुली गांव के जंगलों में हुई। सुरक्षा एजेंसियों को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद जवान जब वहां पहुंचे, तो नक्सलियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसमें 35 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मुठभेड़ स्थल से एलएमजी राइफल, एके-47 राइफल, एसएलआर राइफल, इंसास राइफल और .303 राइफल समेत कई अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं। इस मुठभेड़ में सभी सुरक्षाबल के जवान सुरक्षित हैं, जो कि इस ऑपरेशन की बड़ी सफलता मानी जा रही है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुरक्षाबलों के हौसले और साहस की सराहना की है। उन्होंने कहा कि नारायणपुर और दंतेवाड़ा की सीमा पर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की है। उन्होंने जवानों को नमन करते हुए कहा कि नक्सलवाद के खात्मे के लिए शुरू की गई लड़ाई अपने अंतिम चरण में पहुंच रही है और उनकी सरकार नक्सलवाद के समूल खात्मे के लिए दृढ़ संकल्पित है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय ने शुक्रवार रात एक हाई लेवल मीटिंग भी बुलाई, जिसमें नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले में चल रही मुठभेड़ की स्थिति पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नक्सल विरोधी अभियान की प्रगति पर चर्चा की गई।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना