HomeहरदोईHardoi News: हरदोई में ग्राम पंचायत में 23 लाख के गबन, वसूली...

Hardoi News: हरदोई में ग्राम पंचायत में 23 लाख के गबन, वसूली के आदेश

Hardoi News: हरदोई जिले में एक बार फिर से विकास कार्यों के नाम पर लाखों रुपए के गबन का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत शिवरी के तत्कालीन ग्राम प्रधान और पंचायत सचिवों पर 23 लाख से अधिक की रकम का गबन करने का आरोप लगा है।

यह गबन लेखा परीक्षा विभाग की जांच में उजागर हुआ है, जिसमें वर्ष 2013-14 से 2016-17 के बीच किए गए विकास कार्यों और खरीदारी में बड़ी अनियमितताएं पाई गई हैं। जांच के बाद अब तत्कालीन ग्राम प्रधान और पंचायत सचिवों से वसूली की संस्तुति की गई है।

23 लाख से अधिक की गबन की पुष्टि

जिला लेखा परीक्षा विभाग द्वारा की गई जांच में विकासखंड टड़ियाँवा के ग्राम पंचायत शिवरी में 23 लाख 6 हजार 933 रुपए के गबन का मामला प्रकाश में आया है। इस दौरान ग्राम निधि से बड़ी राशि निकाली गई थी, लेकिन जांच के दौरान उन पैसों का कोई हिसाब-किताब उपलब्ध नहीं कराया जा सका। जांच में यह भी पाया गया कि खर्च की गई राशि के संबंध में कोई साक्ष्य या अभिलेख तत्कालीन ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव पेश नहीं कर सके।

ग्राम प्रधान और पंचायत सचिवों पर गबन का आरोप

इस गबन में तत्कालीन ग्राम प्रधान रामलली और पंचायत सचिवों जितेंद्र वर्मा और विमलेश गुप्ता का नाम प्रमुख रूप से सामने आया है। ये सभी लाखों रुपए के खर्चों का कोई पुख्ता दस्तावेज नहीं दे सके। लेखा परीक्षा में पाया गया कि शासन के खाते से बड़ी रकम निकाली गई थी, लेकिन उस राशि का कोई वैध उपयोग नहीं दिखाया गया।

वसूली के आदेश जारी

जिला पंचायती राज अधिकारी विनय कुमार सिंह ने इस मामले में तत्कालीन प्रधान रामलली और वर्तमान प्रधान सहित पंचायत सचिवों को 23 लाख 6 हजार रुपए की वसूली के लिए नोटिस जारी कर दिया है। अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार, इन लोगों से जल्द ही गबन की गई राशि की वसूली की जाएगी।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना