HomeहरदोईHardoi News: 4 दिवसीय विराट किसान मेला: किसानों को दी गई उन्नत...

Hardoi News: 4 दिवसीय विराट किसान मेला: किसानों को दी गई उन्नत तकनीकों की जानकारी

Hardoi News: हरदोई जिले में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण और कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत चार दिवसीय विराट किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह मेला संभागीय कृषि परीक्षण एवं प्रदर्शन केंद्र निकट बिलग्राम चुंगी में आयोजित किया जा रहा है। इस मेले का शुभारंभ आबकारी एवं मद्य निषेध राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया और किसानों के योगदान की सराहना की।

किसानों के लिए योजनाएं और समर्थन

मुख्य अतिथि नितिन अग्रवाल ने किसानों के देश की अर्थव्यवस्था में योगदान को सराहा और बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं। सरकार द्वारा किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले फसलों के बीज, निशुल्क मिनीकिट्स, और अनुदान प्रदान किए जा रहे हैं। साथ ही, गौ आधारित प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को जीवामृत, घनिजीवामृत और अग्निअस्त्र जैसे जैविक उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

पराली न जलाने की अपील

मंत्री नितिन अग्रवाल ने किसानों से अपील की कि वे पराली दो, खाद लो योजना के तहत फसल अवशेष (पराली) न जलाएं और उसे गौशालाओं में दान करें, ताकि गोबर की खाद प्राप्त हो सके। सरकार द्वारा 80% और 50% अनुदान पर कृषि यंत्र और पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस मौके पर ग्राम सकरा के किसान महेश प्रसाद सुमन को कस्टम हायरिंग सेंटर में ट्रैक्टर की चाबी और गंगाराम एवं महेश प्रसाद को सोलर पंप का चयन पत्र प्रदान किया गया। साथ ही, कई किसानों को निशुल्क राई/सरसों मिनीकिट वितरित किए गए।

कृषि एवं फसल बीमा योजनाओं की जानकारी

कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक डा. नंद किशोर ने किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि योजना, और श्री अन्न (मिलेट्स) की खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने फसल अवशेष प्रबंधन हेतु अनुदान पर वितरित कृषि यंत्रों की योजना और किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में भी किसानों को जागरूक किया।

दलहनी, तिलहनी और धान फसलों पर चर्चा

कृषि विज्ञान केंद्र, हरदोई के वैज्ञानिक डा. ए.के. तिवारी ने श्री अन्न की फसलों के महत्व पर जोर दिया और बताया कि यह मृदा और मानव स्वास्थ्य के लिए उत्तम है। उन्होंने दलहनी, तिलहनी और धान फसलों से संबंधित कीट और रोग नियंत्रण की जानकारी दी। डा. त्रिलोकी नाथ राय ने किसानों को मृदा परीक्षण की सलाह दी और मृदा स्वास्थ्य के महत्व पर चर्चा की। डा. अशोक कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, ने पशुपालन से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी।

गौ आधारित प्राकृतिक खेती की जानकारी

जिला कृषि रक्षा अधिकारी विनीत कुमार ने किसानों को गौ आधारित प्राकृतिक खेती के बारे में जानकारी दी, जबकि डा. आर.डी. तिवारी ने गन्ने की उन्नतशील खेती पर चर्चा की। इसके अलावा, विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना