Hardoi News: सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान डीएम मंगला प्रसाद सिंह के सामने अवैध कब्जों की कई शिकायतें आईं, जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने आदेश दिया कि सरकारी और गरीबों की जमीनों पर हुए अवैध कब्जों की शिकायतों पर कानूनगो और लेखपाल तुरंत कार्रवाई करें।
अवैध कब्जों का चिन्हांकन करके, तहसीलदार और पुलिस बल की मौजूदगी में पैमाइश कराई जाए और जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए। डीएम ने निर्देश दिया कि अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कराई जाए।
विद्युत विभाग को भी मिले निर्देश
विद्युत विभाग की शिकायतों के संदर्भ में, डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि खराब ट्रांसफार्मरों और जर्जर विद्युत लाइनों को तुरंत बदला जाए। उन्होंने कहा कि रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निपटारा किया जाए।
समय से निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश
डीएम ने अधिकारियों से कहा कि वे नियमित रूप से अपने कार्यालय में बैठकर आने वाली शिकायतों को व्यक्तिगत रूप से देखें और उनका समय पर निपटारा करें। उन्होंने चेतावनी दी कि मुख्यमंत्री पोर्टल, शासन, सम्पूर्ण समाधान और थाना समाधान दिवस से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, शनिवार को प्राप्त शिकायतों का निस्तारण अगले सम्पूर्ण समाधान दिवस से पहले आवश्यक रूप से किया जाए।
एसपी नीरज कुमार जादौन ने उपस्थित थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों, अराजक तत्वों, और दबंगों पर विशेष नजर रखें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सादी वर्दी में पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की जाए, जिसमें पुरुष और महिला पुलिसकर्मी दोनों शामिल हों।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: मंत्री नितिन अग्रवाल ने किया टाटा वर्कशॉप का निरीक्षण
- Hardoi News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई उद्योग बंधु की बैठक
- Hardoi News: ड्यूटी में लापरवाही करना पड़ा भारी, 2 सिपाही निलंबित
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स