Hardoi News: हरदोई जिले के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के राजघाट गंगा तट पर रविवार को दर्दनाक हादसा हुआ, जब दो बच्चियां गंगा नदी में डूब गईं। दोनों बच्चियां आपस में ममेरी-फुफेरी बहनें थीं। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की मदद से 5 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शव बरामद किए गए।
थाना बिलग्राम के जरैला गांव की रहने वाली 6 वर्षीय दिव्यांशी राजपूत पुत्री गुड्डू राजपूत और मतनी गांव की 8 वर्षीय शिवांकी पुत्री शिवराज राजपूत रविवार सुबह गंगा में फूल सिराने गई थीं। गंगा के किनारे चलते वक्त दोनों का पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में डूब गईं।
डूबने के समय वहां मौजूद लोगों ने बच्चियों के चिल्लाने की आवाज सुनी और उनकी मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक दोनों गंगा के तेज बहाव में समा चुकी थीं। स्थानीय लोगों ने बच्चियों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही बिलग्राम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों को बुलाया और बच्चियों की तलाश शुरू की। इस दौरान बिलग्राम सीओ सुनील शर्मा, नायब तहसीलदार, कोतवाल, और स्थानीय लेखपाल भी घटनास्थल पर पहुंचे। लगभग 5 घंटे की कड़ी कोशिश के बाद बच्चियों के शव बरामद कर लिए गए।
शवों के मिलते ही दोनों बच्चियों के परिवारों में कोहराम मच गया। बच्चियों के शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: मंत्री नितिन अग्रवाल ने किया टाटा वर्कशॉप का निरीक्षण
- Hardoi News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई उद्योग बंधु की बैठक
- Hardoi News: ड्यूटी में लापरवाही करना पड़ा भारी, 2 सिपाही निलंबित
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स