दिल्ली। QJ मोटर ने अपने टू-व्हीलर ग्राहकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने अपना स्टॉक खत्म करने के लिए अपनी तीन धांसू बाइक्स की कीमतो में 40,000 रुपए तक की कटौती की है। विस्तार से जानिए इसकी डिटेल्स…
आपको बताते चलें कि इस कटौती के साथ QJ मोटर SRC 250 बाइक 30,000 रुपये सस्ती हो गई है। तो वहीं, QJ मोटर की SRC 500 और QJ SRV 300 दोनों बाइक की कीमत में 40,000 रुपये की छूट हो गई है। बाइक्स की कम बिक्री के चलते कंपनी ने कीमत में कटौती करने का निर्णय लिया है।
हाल ही में ऐसा ही होंडा कंपनी ने भी किया था। जिसकी CB300F और CB300R दोनों बाइक्स की बिक्री कम हो रही थी। कंपनी ने एसआरसी और एसआरवी लाइनअप के तहत चुनिंदा मोटरसाइकिलों की कीमतों में कटौती की है।
- यह भी पढ़ें:
- 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
- Amazon पर दिखा OnePlus 12R
- बिजली चोरी की छापेमारी में विजिलेंस टीम को करानी होगी वीडियोग्राफी
- Google Pixel 7a पर 7500 रुपये तक की बम्पर छूट
SRC 250 की कीमत
SRC 250 एक रेट्रो क्लासिक मोटरसाइकिल है। इसमें ट्विन-सिलेंडर इंजन लगा है। SRC 250 की कीमत पहले 2.1 लाख थी, जो अब कम होकर 1.79 लाख (एक्स-शोरूम) हो गई है। इसकी कीमत 31,000 तक कम हो गई है,आप इसका लाभ उठा सकते हैं।
SRC 500 की कीमत
SRC 500 मॉडल बाइक एक सिंगल-सिलेंडर मोटरसाइकिल है। जो हार्ले-डेविडसन X440 और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को टक्कर देती है। यह 480cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मोटरसाइकिल है। यह इंजन 25.15 bhp की पावर और 36 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है, जो 5-स्पीड मैनुअल से कनेक्टेड है।
SRC 500 की कीमत 2.69 लाख रुपये और 2.79 लाख रुपये के बीच होती थी। लेकिन अब QJ मोटर्स ने कीमतें घटाकर 2.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कर दी है। कंपनी ने पहले की तुलना में दोनों वैरिएंट की कीमतों में क्रमश: 30,000 रुपये और 40,000 रुपए कम कर दी है। यह एक बेहतरीन मौका हो सकता है।
SRV 300 बाइक की कीमत
भारत में बिक्री के लिए QJ की एकमात्र V-ट्विन बाइक है। SRV 300 की कीमत 3.49 लाख रुपये और 3.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होती थी जो अब एसआरसी 500 की तरह SRV 300 की कीमत कलर ऑप्शन के आधार पर काफी कम हो गई है। नई कीमत 3.19 लाख रुपये महंगी हो गई है। इसकी कीमत में 40,000 रुपए की कमी आई है।