Homeहरदोईपिहानी: भजन संध्या में भजनों पर झूमे श्रद्धालू

पिहानी: भजन संध्या में भजनों पर झूमे श्रद्धालू

पिहानी/हरदोई। रविवार को शाहजहांपुर के कलाकारों द्वारा भगवान भोले नाथ के भक्तिमय भजनों के साथ भजन संध्या कार्यक्रम की शुरुआत हुई। भजन संध्या में विशाल राज द्वारा गाए भजनों ने माहौल भक्तिमय बना दिया।

कस्बे के मोहल्ला मिश्राना स्थित सत्यप्रकाश श्रीवास्तव के आवास पर शाहजहांपुर से आई विशाल रुद्र जागरण पार्टी के कलाकारों द्वारा भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। इस दौरान विशाल राज द्वारा गाए भजन कब लोगे खबर भोले नाथ राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी



हे संभू बाबा मेरे भोलेनाथ के साथ भक्त झूमने लगे।सभी श्रद्धालुओं भजन संध्या कार्यक्रम में अपने आराध्य भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए माहौल को भक्तिमय बनाया। आधी रात के कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सभी भक्त प्रसाद लेकर अपने अपने घर को चल दिए। इस दौरान आशुतोष श्रीवास्तव,अश्वनी बाजपेई, मनीष सविता,प्रशांत बाजपेई आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें