होमहरदोईशिक्षक लाल बहादुर व अलका ने जिले का बढ़ाया मान, राज्यपाल ने...

शिक्षक लाल बहादुर व अलका ने जिले का बढ़ाया मान, राज्यपाल ने किया सम्मानित

spot_img

हरदोई: 3 जनवरी से 7 जनवरी तक पाँच दिवसीय शैक्षिक भृमण व सम्मान समारोह में केरल के राज्यपाल महामहिम मोहम्मद आरिफ खान ने मूल रूप से माधौगंज विकास खण्ड के लखाही गांव निवासी व वर्तमान मे सुरसा ब्लाक के म्योनी गांव मे शिक्षक लाल बहादुर गौतम व अलका गौतम को शिक्षा श्री सम्मान व साहित्य सेवा सम्मान, शब्द शिल्पी सम्मान से सम्मानित किया।

निपुण बनेंगे हम पुस्तक का भी महामहिम राज्यपाल ने किया विमोचन

राज्यपाल ने लाल बहादुर गौतम द्वारा लिखित पुस्तक निपुण बनेंगे हम का विमोचन भी किया।बेसिक एजुकेशन मूवमेंट ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देश के दक्षिण छोर समुद्र तट पर स्थित केरल में आयोजित किया गया।

जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के नवाचारी शिक्षकों को देश का शतप्रतिशत साक्षारता वाले राज्य केरल की शैक्षणिक प्रणाली, नवाचारों, पाठ्यक्रम, भाषा,संस्कृति, परिवेश, बच्चों के लिए उच्च स्तरीय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था को अपने उत्तर प्रदेश की तुलनात्मक शिक्षा प्रणाली, का अवलोकन कराया गया।

राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक है लाल बहादुर गौतम

जिसमें हरदोई से राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक लाल बहादुर गौतम, उनकी पत्नी अलका गौतम, सहित संघठन के अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार के नेतृत्व में पचास शिक्षकों के दल ने केरल की मातृभाषा, रहन सहन, मुख्य व्यवसाय, कृषि,मुख्य फसलें, समुद्र तटीय इलाकों औषधीय पौधों मुख्य भोजन स्वास्थ्य स्वच्छता औऱ वहाँ की शतप्रतिशत साक्षातरता दर के बारे में केरल के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों से लेकर कन्याकुमारी, तक महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।

आपको बताते चलें कि सुरसा ब्लॉक के म्योनी के शिक्षक श्री गौतम को इससे पहले प्रदेश में उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य अध्यापक पुरस्कार,गत वर्ष सात जनवरी को नेपाल प्रान्त के राज्यपाल,जून 2023 में सिक्किम के राज्यपाल सहित कई प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

सभी प्रतिभगियों को केरल राजभवन में महामहिम की तरफ से आयोजित वहाँ का पारम्परिक भोजन कराया भोजन करने के उपरांत महामहिम ने सभी शिक्षकों को शिक्षा श्री सम्मान व हिंदी साहित्य सेवा सम्मान से सम्मानित किया।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें