बरेली: आंवला में एक ऑयल वैगन शनिवार को बेपटरी हो गई। हालांकि घटना के बाद ट्रेन संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। इससे दो दिन पहले आंवला स्टेशन से डिपो ले जाते समय भी एक ऑयल वैगन बेपटरी हो गई थी।
शनिवार को ऑयल वैगन के पटरी से उतरते ही आरपीएफ के साथ-साथ बरेली और मुरादाबाद से रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए। डिरेलमेंट के चलते दो स्लीपर टूट गए हैं।
एक ही जगह पर दो दिन के अंदर दूसरी बार ट्रेन बेपटरी होने की घटना की जांच शुरू कर दी गई है। शनिवार दोपहर तक बेपटरी हुए वैगन को पटरी पर नहीं लाया जा सका था।